TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE Year Ender: 2025 में Triple H द्वारा लिए गए 6 सबसे खराब फैसले जिन्होंने फैंस का तोड़ा दिल

2025 में WWE को रोमांचक चीजें देखने को नहीं मिली. इसकी सबसे बड़ी वजह से ट्रिपल एच की खराब बुकिंग रही. उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

2025 में ट्रिपल एच के खराब फैसले

Triple H Bad Decisions: WWE के लिए 2025 बहुत ही साधारण रहा है. चीजें बहुत ही आसानी से आगे बढ़ीं. खास चौंकाने वाले पल भी देखने को नहीं मिले. ट्रिपल एच की खराब बुकिंग की काफी चर्चा हुई. उन्होंने कुछ जगहों पर गलत फैसला लेकर सभी को निराश किया. सबसे बड़ी बात है कि इन चीजों की किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी. ना ही इनसे आगे किसी कहानी में कोई बदलाव हुआ. यहां हम ट्रिपल एच द्वारा 2025 में लिए गए छह सबसे खराब फैसलों के बारे में बात करेंगे.

जे उसो को मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता बनाना

जे उसो ने साल की शुरुआत में जॉन सीना को एलिमिनेट कर मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 41 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. इन दोनों की स्टोरी ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई. रंबल मैच का विजेता भी किसी और को बनाया जा सकता था. जे को फैंस का बिल्कुल भी पॉप नहीं मिला. सोशल मीडिया पर तो उनकी वीडियो को पसंद नहीं किया गया था. ट्रिपल एच का जे को मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता बनाना काफी खराब फैसला रहा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-कमाई के मामले में WWE के असली धुरंधर हैं Vince McMahon और Linda McMahon, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

रोमन रेंस की करारी हार

रोमन रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी बुकिंग हमेशा मजबूती के साथ की जानी चाहिए. 2025 में ट्रिपल एच ने ऐसा नहीं किया. रेंस को सात मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें पिन भी किया. मेन रोस्टर में आने का बाद रेंस के लिए 2025 सबसे खराब साल रहा है. रेंस को इतने मैचों में हार के लिए बुक करना ट्रिपल एच का खराब फैसला था.

जॉन सीना-कोडी रोड्स की कहानी में द रॉक का ना आना

एलिमिनेशन चैंबर 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. इस दौरान रिंग में ट्रेविश स्कॉट भी थे. रेसलमेनिया 41 में फिर सीना और कोडी के बीच मैच हुआ. इस स्टोरी में द रॉक नहीं थे. एलिमिनेशन चैंबर के बाद से अभी तक वो टीवी पर नहीं आए. उनकी वजह से कोडी और सीना की कहानी मजेदार नहीं रही. रॉक को बुक ना करना ट्रिपल एच की बड़ी गलती रही.

बैकी लिंच का हील टर्न

रेसलमेनिया 41 में बैकी लिंच ने वापसी की. उन्होंने लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में बैकी और लायरा को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा. बैकी ने इसके बाद लायरा के ऊपर हील टर्न लिया. ये बुकिंग शायद ही किसी को समझ आई होगी. बैकी का इस तरह हील टर्न कराना था, तो एक दिन के लिए टाइटल जीताने की क्या जरूरत थी. ये भी ट्रिपल एच का खराब फैसला रहा.

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की राइवलरी का अंत नहीं करना

2023 में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. इसके बाद से सैथ रॉलिंस के साथ वो कहानी में बने हुए हैं. 2025 में तो दोनों की कहानी चलती रही है. हर बार एक ही चीज फैंस को दिखाया गया. दर्शकों ने इस पर सवाल भी खड़े किए लेकिन ट्रिपल एच को कोई फर्क नहीं पड़ा. पंक और रॉलिंस की राइवलरी अब शायद ही कोई देखना चाहेगा. इनकी दुश्मनी को खत्म ना करना भी ट्रिपल एच का खराब फैसला रहा.

WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना की करारी हार

समरस्लैम 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. इसके बाद Wrestlepalooza 2025 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ. ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला था. लैसनर ने मैच में सीना को कुल सात एफ-5 लगाए. सीना उन्हें बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए. ये भी ट्रिपल एच का खराब फैसला था. कहीं ना कहीं मुकाबले में दोनों स्टार्स को मजबूती के साथ पेश किया जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw में होगा Roman Reigns के भाइयों का टाइटल मैच, इन 3 तरीकों से हो सकता है मुकाबले का अंत


Topics:

---विज्ञापन---