WWE Tag Teams: 2025 में WWE में कई बदलाव देखने को मिले. ट्रिपल एच ने कुछ नई डील के साथ बिजनेस को आगे बढ़ाया. सबसे बड़ी बात है कि स्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता. विमेंस टैग टीम डिवीजन ने भी तगड़ा एक्शन दिखाया. क्रिएटिव टीम ने कुछ नई टीम बनाईं, जिनकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी. फैंस ने भी इनका पूरा समर्थन किया. यहां हम पांच टीमों की बात करेंगे जिन्होंने 2025 में अपने जबरदस्त काम से खूब वाहवाही लूटी.
रिया रिप्ली और इयो स्काई
2025 की शुरुआत में रिया रिप्ली और इयो स्काई एक-दूसरे के दुश्मन थे. रेसलमेनिया 41 में स्काई ने रिप्ली और बियांका ब्लेयर को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की. इस मुकाबले के बाद से ही धीरे-धीरे रिप्ली और स्काई ने साथ काम करना शुरू किया. मामला तब शानदार बना जब दोनों की राइवलरी काबुकी वॉरियर्स क साथ शुरू हुई. वहां से दोनों को तगड़ा मोमेंटम मिला. सर्वाइवर सीरीज में भी रिप्ली और स्काई ने विमेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम को लीड किया था. बहुत जल्द दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में Roman Reigns मचाएंगे बवाल! इन 3 बड़े मैचों का बन सकते हैं हिस्सा
---विज्ञापन---
एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर
एलेक्सा ब्लिस ने 2025 की शुरुआत में विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की थी. वहीं शार्लेट फ्लेयर ने रंबल मैच जीता था. रेसलमेनिया 41 के बाद ब्लिस और फ्लेयर साथ आए. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि दोनों साथ काम करेंगे. पहले ये भी लगा था कि दोनों का जल्द ही पंगा हो जाएगा. ब्लेस और फ्लेयर ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा काम करते हुए फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बना ली. दोनों का विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन भी शानदार रहा.
काबुकी वॉरियर्स
काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन के लिए भी 2025 जबरदस्त रहा है. जून में ओस्का ने वापसी की. इसके बाद सेन के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम डिवीजन में धावा बोला. ओस्का और सेन ने हील टर्न भी लिया. इसके बाद कंपनी ने दोनों को तुरंत ही विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बना दिया. काबुकी वॉरियर्स के तगड़े प्रदर्शन की वजह से ही विमेंस का टैग टीम डिवीजन अभी सबसे तगड़ा लग रहा है.
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज
जनवरी में लिव मॉर्गन का वर्ल्ड टाइटल रन खत्म हो गया था. इसके बाद उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती. मॉर्गन और राकेल ने इसके बाद टैग टीम डिवीजन पर राज किया. दोनों को कोई हरा नहीं पाया. रेसलमेनिया में दोनों बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ हार गई थीं. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में दोनों ने फिर से टाइटल अपने नाम किया. मॉर्गन और राकेल ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी.
सोल रुका और जारिया
सोल रुका और जारिया ने NXT रोस्टर में अपना दम दिखाया. इन दोनों की दोस्ती NXT में 2025 में आकर्षण का केंद्र रही. दोनों फैंस के बीच काफी जल्दी लोकप्रिय हो गए. इनके ऑन-स्क्रीन सैगमेंट्स को खूब तारीफें मिलीं. दोनों की दोस्ती में दरार भी आई, लेकिन मामला बहुत ही सटीक अंदाज में सुलझा दिया गया. पूरे साल दोनों रेसलर्स ने NXT, TNA और मेन रोस्टर में धमाल मचाया. WWE द्वारा 2026 में दोनों को बड़ा पुश दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE दिग्गज The Rock को 2026 की शुरुआत में वापसी कर Roman Reigns से पंगा लेना चाहिए