WWE में 2025 में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं. फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया. ट्रिपल एच की बुकिंग विवादों में भी रही. कई रेसलर्स को पुश ना देकर द गेम ने बड़ी गलती. इसके अलावा रिंग में धोखेबाजी भी देखने को मिली. इससे कहानियां काफी शानदार हो गई थीं. यहां हम आपको 2025 के पांच बड़े धोखों के बारे में बताएंगे जिन्होंने फैंस को हिलाकर रख दिया.
पॉल हेमन का धोखा
रेसलमेनिया 41 नाइट-1 मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मैच हुआ. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. इस मैच में फेवर के बदले में पंक की साइड हेमन खड़े हुए थे. मैच के अंत में हेमन ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने पहले पंक को लो-ब्लो दिया और फिर रोमन को भी लो-ब्लो लगाकर धराशाई कर दिया. हेमन पिछले पांच साल से रेंस के साथ काम कर रहे थे. उनकी पंक के साथ भी अच्छी दोस्ती थी. पॉल हेमन ने दोनों को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के फेमस स्टार ने मारी ‘सेंचुरी’, 32 साल की उम्र में बतौर चैंपियन हासिल किया बड़ा मुकाम
---विज्ञापन---
द विज़न का धोखा
रेसलमेनिया 41 में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने हाथ मिलाया. इसके बाद दोनों ने विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए. इस ग्रुप ने खूब बवाल मचाया. रॉलिंस ने इसे लीड किया. क्राउन ज्वेल में रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगा दिया. विज़न ने रॉलिंस को धोखा देकर सभी को चौंका दिया.
डॉमिनिक मिस्टीरियो का धोखा
रेसलमेनिया 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच हुआ था. ब्रॉन ब्रेकर ने टाइटल पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड किया. बैलर और मिस्टीरियो एक ही ग्रुप में काम करते हैं. मैच के दौरान भी दोनों की दोस्ती देखने को मिली. अंत में मिस्टीरियो ने मुकाबला जीतने के लिए बैलर को धोखा दे दिया. मिस्टीरियो ने बैलर को पिन करते हुए टाइटल अपने नाम किया.
जेकब फाटू का धोखा
जेकब फाटू ने पिछले साल जून में WWE में कदम रखा था. इसके बाद से लगातार उन्होंने सोलो सिकोआ के साथ काम किया. दोनों को साथ में फैंस ने खूब पसंद किया. 2025 के मनी इन द बैंक लैडर मैच को सिकोआ जीतने वाले थे, लेकिन उन्हें फाटू ने धोखा दे दिया. फाटू ने सिकोआ को नीचे गिराया और उन्हें जोरदार सुपरकिक मारकर धराशाई कर दिया.
काबुकी वॉरियर्स का धोखा
काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन ने भी 2025 में बड़ा गेम खेला. दोनों ने अपनी दोस्त इयो स्काई को ही धराशाई कर दिया. स्काई इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. वो ओस्का और सेन की लगातार तारीफ कर रही थीं. उन्होंने सेन और ओस्का का साथ भी दिया. अंत में दोनों ने ओस्का को ही धोखा देकर उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया. तब से इनकी राइवलरी भी गजब की चल रही है. स्काई का साथ रिया रिप्ली दे रही हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 बड़े स्टार्स जिन्हें 2026 में वापसी के बाद तुरंत चैंपियनशिप मैच मिल सकता है