John Cena: WWE में 2025 पूरी तरह से जॉन सीना के नाम रहा. पूरे साल उनके रिटायरमेंट टूर को लेकर फैंस उत्साहित रहे. सीना को कंपनी ने 36 तारीखें दी थी. इस दौरान उन्होंने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़े. साथ ही साथ अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना भी किया. सीना ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. अब उनके पास हासिल करने के लिए WWE में कुछ नहीं बचा है. यहां हम आपको 2025 में सीना द्वारा प्राप्त की गई पांच उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
हील टर्न
जॉन सीना ने अपने करियर में दो दशक से ज्यादा समय तक बतौर फेस काम किया है. कई सालों से फैंस उनके हील टर्न की मांग कर रहे थे. हर कोई विलेन के रूप में उनका काम देखना चाहता था. सीना ने जब रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया, तो फैंस ने उनके हील टर्न की उम्मीद खो दी थी. सभी को लगा कि सीना अब ये कदम नहीं उठाएंगे. एलिमिनेशन चैंबर में सीना ने चौंकाते हुए द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. 2025 में सीना की ये बहुत बड़ी उपलब्धि रही.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने 2025 के अंत में Roman Reigns के भाइयों The Usos को टैग टीम चैंपियन बनाया
---विज्ञापन---
17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
जॉन सीना ने WWE में कई सालों से वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती थी. कंपनी में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के मामले में वो रिक फ्लेयर के साथ 16 की बराबरी पर थे. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. इस तरह उन्होंने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा. फ्यूचर में उनके इस रिकॉर्ड का टूट पाना भी काफी मुश्किल है.
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
जॉन सीना ने अपने 23 साल के करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती थी. इसका मलाल सभी को था. खुद सीना ने भी इसे लेकर निराशा जाहिर की थी. WWE ने उनके इस सपने को भी पूरा कर दिया. 10 नवंबर को बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. ये भी सीना की 2025 में बड़ी उपलब्धि रही.
ग्रैंड स्लैम चैंपियन
हर किसी रेसलर का WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का सपना होता है. कुछ ही स्टार्स ये कारनामा कर पाए हैं. इसके लिए कंपनी की सभी चैंपियनशिप जीतनी पड़ती है. सीना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के साथ ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए. उन्होंने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. सीना अगर ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बनते, तो उनके फैंस का दिल भी टूट जाता.
प्रीमियम लाइव इवेंट में 100वीं जीत
WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा मैचों में द अंडरटेकर ने जीत हासिल की है. उन्हें 107 मैचों में जीत मिली. उनके बाद दूसरे नंबर पर जॉन सीना हैं. सीना ने Crown Jewel 2025 में एजे स्टाइल्स के ऊपर जीत दर्ज की. ये उनके करियर की 100वीं पीएलई जीत थी. सीना ये कारनामा करने वाले दूसरे रेसलर बने. 2025 में सीना की ये भी बड़ी उपलब्धि रही. इससे पता चलता है कि उनका करियर ऐतिहासिक रहा है.
ये भी पढ़ें:-2026 में Roman Reigns का WWE चैंपियन बनना तय! Triple H ने दिए 3 बड़े संकेत