Seth Rollins Reveals Career End Near: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के पास है. इस समय वो न सिर्फ Raw, बल्कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अब फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. WrestlePalooza जैसे बड़े इवेंट के पहले उन्होंने शॉकिंग बयान दिया. उन्होंने बताया कि उनका करियर अब शुरुआत के बजाय अंत के ज्यादा करीब आ गया है. सैथ अभी अपने करियर में टॉप पर हैं और उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. ये फैंस को निराश कर देगा.
सैथ रॉलिंस के करियर का अंत है करीब
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को इंटरव्यू दिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि वो अपने करियर को अभी खत्म नहीं कर रहे हैं लेकिन वो अंत के बेहद करीब हैं. इसी वजह से वो अलग-अलग चीजें आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने करियर के अंत पर अभी नहीं हूं. मुझे लगता है कि अभी मैं मेरे प्राइम में हूं. हालांकि, मैं शुरुआत के बजाय अपने करियर के अंत के करीब हूं. इसी वजह से अन्य जगहों पर हाथ आजमाना और ये देखना बढ़िया होता है कि चीजें किस दिशा में जाएंगी.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 27 साल के तूफानी WWE रेसलर ने चैंपियनशिप के लिए भरी हुंकार, चैंपियंस की बादशाहत पर मंडराया खतरा
---विज्ञापन---
सैथ रॉलिंस का जल्द होगा बड़ा मैच
WrestlePalooza 2025 में सैथ रॉलिंस एक धमाकेदार मैच का हिस्सा बनने वाले हैं. वो बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर एजे ली और सीएम पंक का सामना करने वाले हैं. एजे ने कुछ दिनों पहले ही एक दशक के बाद WWE में अपनी वापसी की है. सभी की उनके इस मैच पर नजर है. सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच पहले भी मिक्स्ड टैग टीम मैचों में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, अब दोनों ही विलेन हैं और इसी कारण उन्हें फैन फेवरेट जोड़ी सीएम पंक-एजे ली के खिलाफ देखना बहुत खास रहने वाला है. ये मैच अगर मेन इवेंट में होता है, तो शायद कोई हैरानी नहीं होगी. चारों ही स्टार्स बेहद शानदार हैं और ऐसे में किसे हार मिलेगी, ये देखना रोचक रहेगा.
ये भी पढ़ें:- रेसलर पर बरसाए दो दर्जन मुक्के, अब राजा जैक्सन हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है WWE कनेक्शन