Roman Reigns: WWE Survivor Series WarGames 2025 का इंतजार अब बेसब्री से कर रहे हैं. इस बार के 39वें संस्करण का आयोजन 29 नवंबर, 2025 को सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया के पेटको पार्क में होगा. Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स इसमें हिस्सा लेंगे. हर बार की तरह इस बार भी मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. इनमें हिस्सा लेने वाले स्टार्स का अभी तक नाम सामने नहीं आया है. हालांकि, एक रिपोर्ट में मेंस वॉरगेम्स को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है.
Survivor Series WarGames 2025 को लेकर बड़ी खबर
2024 में हुआ वॉरगेम्स मैच बहुत ही तगड़ा रहा था. वहां पर रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक का मुकाबला सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा, टोंगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. इस मुकाबले में रेंस की टीम ने जीत दर्ज की थी. अच्छी खबर यह आ रही है कि 2025 में भी रेंस संभवत: वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनने वाले हैं.
---विज्ञापन---
प्रेस टाइम के अनुसार 2025 मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस और सीएम पंक की अगुवाई वाली टीम का मैच द विज़न टीम से होगा. विज़न में अभी ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर हैं. हाल ही में दोनों ने सैथ रॉलिंस के ऊपर टर्न लिया था. वॉरगेम्स मैच में रोमन अपनी टीम को लीड करेंगे. उनका साथ पंक देंगे. पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ हफ्तों में अब रोमन की रिंग में वापसी भी देखने को मिल सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई की निकली हेकड़ी, करारी हार के बाद चेयर से गर्दन पर हुआ जानलेवा हमला
WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को मिली थी हार
हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. इस मैच में खूब बवाल मचा. ब्रॉन ब्रेकर और द उसोज़ ने भी दखलअंदाजी की. मुकाबले के दौरान जे उसो ने गलती से एक स्पीयर रेंस को लगा दिया था. इसका फायदा रीड को मिला. उन्होंने रेंस को सुनामी मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें:-34 साल के WWE रेसलर का गर्दन की इंजरी से करियर हुआ बर्बाद, रिंग में वापसी मुश्किल