TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

आलीशान बंगला, लग्जरी कार… करोड़ों के मालिक हैं WWE स्टार ट्रिपल एच-स्टैफनी मैकमैहन, कुल नेटवर्थ उड़ा देगी होश!

Triple H-Stephanie McMahon: ट्रिपल एच और ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन WWE इतिहास की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ी है. WWE में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई और फिर उनमें प्यार हो गया. उनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं. दोनों रेसलिंग बिजनेस से जुड़े हैं और उन्होंने करोड़ों की कमाई की है. आइए उनकी कुल नेटवर्थ पर नजर डालते हैं.

ट्रिपल एच-स्टैफनी मैकमैहन की नेटवर्थ

Triple H-Stephanie McMahon: WWE दिग्गज ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से फैंस अच्छे से परिचित होंगे. वो रेसलिंग इतिहास का सबसे लोकप्रिय कपल हैं. रिंग के अंदर और बाहर, दोनों जगह सभी को उनकी जोड़ी काफी पसंद है. साल 2000 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2003 में उनकी शादी हुई. इसके बाद से वो साथ हैं. ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन, दोनों ही हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं. उनके पास आलीशान बंगला और लग्जरी गाड़ियां हैं. दोनों को नेटवर्थ जानकर फैंस के होश उड़ जाएंगे.

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की नेटवर्थ

ट्रिपल एच ने WWE में सालों तक काम किया और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया. अब वो WWE में क्रिएटिव हेड के पद पर काम कर रहे हैं. स्टैफनी मैकमैहन हमेशा से ही अपने पिता विंस मैकमैहन के साथ WWE बिजनेस से जुड़ी रही हैं. दोनों ने इतने सालों में करोड़ों की कमाई की है. सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच की कुल कमाई 250 मिलियन डॉलर (2,245 करोड़ रुपये) है. स्टैफनी मैकमैहन की नेटवर्थ भी 250 मिलियन डॉलर है. अगर उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो ये 4,490 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

करोड़ों के बंगले में रहते हैं ट्रिपल एच-स्टैफनी मैकमैहन

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के पास वेस्टन, कनेक्टिकट में एक आलीशान हवेली है, जिसकी कीमत लगभग 30 मिलियन डॉलर (269 करोड़ रुपये) बताई जाती है. WWE के ऑफिस और विंस मैकमैहन के घर के करीब ही इस कपल ने बंगला लिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender: 2025 में ये 6 स्टार्स रहे बदकिस्मत, एक इंजरी ने पूरा साल कर दिया बर्बाद

पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच का कार कलेक्शन

स्टैफनी मैकमैहन के कार कलेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ट्रिपल एच के पास अलग-अलग तरह की गाड़ियां हैं. उनके पास कैडिलैक एस्केलेड, BMW 760Li एम स्पोर्ट्स, मर्सिडीज-बेंज SL550, रोल्स-रॉयस फैंटम और लेम्बोर्गिनी हुराकन जैसी लग्जरी कार हैं.

कहां-कहां से होती है ट्रिपल एच-स्टैफनी मैकमैहन की कमाई?

ट्रिपल एच ने WWE में रेसलर के तौर पर करोड़ों की कमाई की और दामाद होने के नाते विंस मैकमैहन ने उन्हें WWE में थोड़ा शेयर भी दिया. स्टैफनी मैकमैहन WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर रही हैं और उन्होंने भी कई मिलियन डॉलर कंपनी से कमाए. दोनों पूरी तरह से रेसलिंग से जुड़े हुए हैं और उनकी कुछ रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट भी है. इस कारण ये WWE कपल करोड़ों के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें:- 55 साल की उम्र में WWE दिग्गज बने जुड़वा बच्चों के पिता, सोशल मीडिया पर शानदार संदेश देकर किया स्वागत


Topics:

---विज्ञापन---