TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE के फेमस स्टार ने मारी ‘सेंचुरी’, 32 साल की उम्र में बतौर चैंपियन हासिल किया बड़ा मुकाम

WWE की एक मौजूदा चैंपियन ने अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सितंबर 2025 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी. अब बतौर चैंपियन उन्हें 100 दिन पूरे हो गए हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

WWE स्टार को मिली सफलता

Stephanie Vaquer: 2025 में 32 साल की WWE रेसलर स्टेफनी वकेर छाई रहीं. एक तरह से कहा जाए तो ये साल उनके नाम रहा. NXT में उनका तगड़ा प्रदर्शन रहा. इसके बाद मेन रोस्टर में उन्होंने अपना जलवा दिखाया. कंपनी को उनका काम इतना अच्छा लगा कि उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. वैसे WWE द्वारा मेन रोस्टर मेँ किसी को भी इतनी जल्दी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया जाता है. वेकर को ये खास मौका कंपनी द्वारा दिया गया है. खैर बतौर चैंपियन वकेर ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

WWE सुपरस्टार स्टेफनी वकेर ने मारी सेंचुरी

अगस्त 2025 तक नेओमी के पास विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप थी. प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा. इसके बाद Wrestlepalooza इवेंट में स्टेफनी वकेर और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. वकेर ने वहां पर स्काई को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. वकेर का टाइटल रन अभी तक अच्छा रहा है. बतौर चैंपियन उन्होंने 100 दिन भी पूरे कर लिए हैं. एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने सेंचुरी मार दी है. वकेर का टाइटल रन काफी लंबा चलने वाला है. अगले साल रेसलमेनिया 42 से पहले शायद ही वो अपनी चैंपियनशिप हारेंगी. ट्रिपल एच ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2026 में Roman Reigns का WWE चैंपियन बनना तय! Triple H ने दिए 3 बड़े संकेत

---विज्ञापन---

WWE Raw में हुआ तगड़ा मैच

2025 का अंतिम WWE Raw का एपिसोड शानदार रहा. वहां पर स्टेफनी वकेर ने राकेल रॉड्रिगेज और निकी बैला के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की. तीनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला. राकेल ने अपनी ताकत दिखा. वहीं निकी ने अपना अनुभव दिखाया. वकेर ने चतुराई के साथ अपने कदम आगे बढ़ाए. मैच का अंत भी गजब का रहा. राकेल ने बैला को अपना फिनिशिंग मूव लगाया इसका फायदा स्टेफनी ने उठाया. उन्होंने राकेल को रिंग से बाहर किया और बैला को पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में John Cena की 5 उपलब्धियां, जिनके साथ उन्होंने करियर को कहा अलविदा


Topics:

---विज्ञापन---