TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘Cody Rhodes की सफलता के पीछे मेरा हाथ’- इंजर्ड स्टार ने WWE चैंपियन को लेकर किया बड़ा दावा

WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स की सबसे पहली टक्कर सैथ रॉलिंस के साथ हुई थी. दोनों के बीच तीन खतरनाक मुकाबले हुए थे. अब रॉलिंस ने कोडी को लेकर बड़ा दावा किया है.

कोडी रोड्स को लेकर चौंकाने वाला बयान

Cody Rhodes: WWE में 2022 में हुए WrestleMania 38 के जरिए कोडी रोड्स ने वापसी की थी. उनका पहला मैच सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था. रॉलिंस के साथ कोडी की राइवलरी जबरदस्त रही. कोडी को पिछले तीन सालों में जबरदस्त सफलता मिल चुकी है. दो बार वो रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं. कोडी ने ही रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. खैर अब रॉलिंस ने कोडी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रोड्स की सफलता के पीछे उनका हाथ है.

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?

Games with Names प्रोग्राम में इस बार सैथ रॉलिंस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने कोडी रोड्स को लेकर बात की. रॉलिंस ने कहा उनके बिना कोडी रोड्स आज जहां पर हैं, वहां नहीं पहुंच पाते. रॉलिंस ने कहा,”मेरे बिना कोडी रोड्स कभी सफलता हासिल नहीं कर सकते थे. मैं तो WWE से बाहर गया ही नहीं हूं. मैंने कोडी को अगले लेवल पर ले जाने में मदद की. रोड्स को लेकर बहुत बातें चल रही थीं. बहुत ज्यादा सवाल मैंने उन्हें लेकर सुने थे. मेरे साथ उनके तीन मैच हुए. हैल इन ए सैल मैच ने उन्हें अगले स्टार के रूप में स्थापित कर दिया. फैंस ने उनके ऊपर भरोसा किया और वो सभी के चहेते बन गए. अब लगातार वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैंने ही उन्हें काफी मजबूत कर दिया है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में हुई 6 बड़ी चीजें जिसके कारण फैंस इसे सालों तक याद रखेंगे

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स की राइवलरी किसके साथ चल रही है?

कुछ महीने पहले कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच Crown Jewel में मैच हुआ था. वहां पर रॉलिंस ने कोडी के ऊपर जीत हासिल की थी. मुकाबले के दौरान रॉलिंस को इंंजरी का सामना करना पड़ा. इसके बाद वो एक्शन से बाहर हो गए. उन्हें अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी. मौजूदा समय में कोडी रोड्स की राइवलरी ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों के बीच कुछ मुकाबले भी हो चुके हैं. दोनों के बीच एक बार फिर से बहुत जल्द चैंपियनशिप मैच होने वाला है. देखना होगा कि वहांं पर कोडी अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए 4 भारतीय रेसलर जिन्हें Triple H ने 2026 में वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहिए



Topics:

---विज्ञापन---