TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE के किंग Roman Reigns की अगली फिल्म कौन-सी और क्या होगा रोल? हो गया ऑफिशियल ऐलान

WWE Clash in Paris 2025 में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस की हालत खराब की. वह कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. अब उन्हें लेकर एक बढ़िया खबर सामने आ रही है.

रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE में पिछले कुछ दिन रोमन रेंस के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. Clash in Paris में उनका मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. तगड़े मुकाबले में रेंस ने जीत दर्ज की. रेंस मैच जीत तो गए लेकिन वह विजेता की तरह नहीं दिखे. मुकाबले का बाद ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने उनकी हालत खराब कर दी. ब्रेकर ने 2 स्पीयर और रीड ने 3 सुनामी मूव उन्हें लगाए. रेंस की पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. इस बीच उन्हें लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रेंस की आगामी फिल्म में उनका रोल तय कर दिया गया है.

रोमन रेंस निभाने वाले हैं बड़ा किरदार

WWE के मेगास्टार रोमन रेंस स्ट्रीट फाइटर के लिए मूवी बनाने के लिए तैयार हैं, जो लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रेंचाइजी का एक फिल्म संयोजन है. मूवी में रेंस की भागीदारी को लेकर इस साल मई में अफवाहें सामने आई थीं. WWE के मौजूदा चैंपियन कोडी रोड्स भी फिल्म में शामिल हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल स्ट्रीट फाइटर पेज ने ऐलान किया कि रोमन रेंस अकुमा का रोल निभाएंगे. आपको बता दें यह रोल पहली बार 1994 में सुपर स्ट्रीट फाइटर टर्बो वीडियो गेम में दिखाई दिया था. यह भी बता दिया गया है कि मूवी 16 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होगी. कोडी रोड्स भी फिल्म में गाइल की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. रोमन और रोड्स अब हॉलीवुड में बवाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

---विज्ञापन---

WWE Raw में हुआ रोमन रेंस के भाइयों का रीयूनियन

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का मुकाबला जे उसो और एलए नाइट से हुआ. एक तगड़े मुकाबले में जे और नाइट को हार का सामना करना पड़ा. हमेशा की तरह मैच के बाद रीड और ब्रेकर ने तबाही मचाई. दोनों ने उसो की स्पीयर और सुनामी मूव से हालत खराब की. एक बार लगा कि रोमन रेंस उन्हें बचाने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिमी उसो ने एंट्री कर अपने भाई जे को बचाया. जिमी नहीं आते तो शायद जे की हालत और ज्यादा खराब हो जाती. जे और जिमी को साथ देखकर फैंस भी खुश हो गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में द बीस्ट Brock Lesnar की वापसी का ऐलान, इस शो में मचाएंगे गदर, John Cena की होगी हालत खराब!


Topics:

---विज्ञापन---