Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

WWE में 7 महीने बाद 39 साल के रेसलर का आएगा तूफान!, Royal Rumble 2026 से पहले फैंस को मिल सकता है सरप्राइज

WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड टोरंटो में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है. कहा जा रहा है कि एक फेमस स्टार की वापसी हो सकती है. रिपोर्ट में उन्हें लेकर खुलासा हुआ है.

WWE स्टार की हो सकती है वापसी

WWE Star Return: WWE का मौजूदा समय में इंटरनेशनल टूर चल रहा है. इसके तहत WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड टोरंटो में होने वाला है. कंपनी ने इसे शानदार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ बड़े ऐलान भी किए गए हैं. खैर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार WWE स्टार चैड गेबल की वापसी हो सकती है. वो अगले हफ्ते रेड ब्रांड में एंट्री कर अपने फैंस को खुश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है रॉयल रंबल से पहले उनकी वापसी का प्लान बनाया जा रहा है.

WWE स्टार चैड गेबल को लेकर खुशखबरी

चैड गेबल ने पिछले कुछ सालों में खुद को साबित किया है. फैंस ने भी उनका साथ दिया. अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने खूब नाम कमाया. जून 2025 में उन्हें इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था. 9 जून को उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था. PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में गेबल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि गेबल अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में आ सकते हैं. ये कहीं ना कहीं अच्छी खबर गेबल के लिए है. हाल ही में उनकी ट्रेनिंग करते हुए एक फोटो भी काफी वायरल हुई थी. उन्होंने जल्द रिंग में एंट्री के संकेत दिए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns मचाएंगे बवाल! इन 3 स्टार्स के साथ हो सकती है टक्कर

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में दिखेगा चैड गेबल का जलवा

Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों का वहां पर जलवा देखने को मिलेगा. बड़े स्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद के मुताबिक चैड गेबल भी रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. उनकी वापसी रंबल मैच में भी कराई जा सकती है. रंबल मैच के लिए अभी तक कुछ स्टार्स के नाम का ऐलान हो गया है. सबसे पहले कोडी रोड्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया था. इसके बाद गुंथर, जे उसो, रे मिस्टीरियो, ड्रेगन ली और पेंटा ने भी रंबल मैच में बवाल मचाने की दावेदारी ठोकी.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज The Rock ने WrestleMania में बवाल मचाने का किया ऐलान, फैंस के लिए आई खुशखबरी


Topics:

---विज्ञापन---