WWE SmackDown: 2026 का पहला WWE SmackDown का एपिसोड शानदार होने वाला है. 2 जनवरी (भारत में 3 जनवरी) को आयोजित होने वाले शो में बड़े मुकाबले होंगे. कंपनी ने पहले ही इनका ऐलान कर दिया था. ट्रिपल एच ने तगड़े सरप्राइज जरूर प्लान किए होंगे. टॉप स्टार्स अपने एक्शन से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. शो में रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्डअप भी शुरू होगा. खैर भारत में आने वाले इस शो की टाइमिंग में बदलाव हो गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कब खत्म होगा WWE SmackDown का शो?
आप जानते हैं कि WWE में लगातार बदलाव हो रहे हैं. 2025 की शुरुआत में WWE ने SmackDown तीन घंटे का कर दिया था. 2025 के बीच में इसमें बदलाव कर फिर से दो घंटे का कर दिया गया. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि 2026 की शुरुआत से ब्लू ब्रांड के शो तीन घंटे के होंगे. SmackDown का आगामी एपिसोड न्यूयॉर्क के बफेलो स्थित कीबैंक सेंटर से लाइव आएगा. भारत में 3 जनवरी शनिवार सुबह 5.30 बजे से शो का प्रसारण होगा. पहले इवेंट 7.30 बजे खत्म हो जाता था, लेकिन अब एक घंटे और ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा. अब ब्लू ब्रांड का एपिसोड 9.30 बजे खत्म होगा. आपको बता दें भारत में WWE के सभी शोज का प्रसारण Netflix पर होता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘तानाशाह’, पूर्व WWE चैंपियन Becky Lynch की बदतमीजी जारी, फेमस मैनेजर पर आरोप लगाकर बिगाड़ा माहौल!
---विज्ञापन---
WWE SmackDown में होंगे बड़े मुकाबले
WWE SmackDown के लिए कंपनी ने बड़े मुकाबलों का ऐलान किया है. जेड कार्गिल का मुकाबला मीचीन के साथ तय किया गया है. वहीं रिया रिप्ली, इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला ओस्का, कायरी सेन, लैश लीजेंड और नाया जैक्स के साथ होगा. इस 8 विमेन टैग टीम मुकाबले में तगड़ा बवाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट की टक्कर एलिस्टर ब्लैक से होगी. इनके बीच एंबुलेंस मैच होने वाला है. कोडी रोड्स भी शो में आकर चार चांद लगाएंगे. ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका ब्रॉल हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-2026 के पहले WWE SmackDown में क्या-क्या होगा? एंबुलेंस मैच में फेमस स्टार्स मचाएंगे तबाही