TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 1 August, 2025: John Cena ने मारी पलटी, Randy Orton ने खोया आपा, Jacob Fatu का बवाल

WWE SmackDown में इस बार तगड़ा एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनके साथियों ने शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. कुछ बढ़िया मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना भी हुआ. SummerSlam 2025 को लेकर अच्छा बिल्डअब हुआ. एपिसोड के अंत तक कंपनी ने मोमेंटम इस बार बनाए रखा. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

जॉन सीना का सैगमेंट

SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. जल्द ही कोडी रोड्स ने भी एंट्री की. सीना ने कोडी द्वारा उनके नकली कॉन्ट्रैक्ट साइन पर बात की. सीना ने इसके लिए कोडी का शुक्रिया अदा किया. सीना ने इसके बाद द रॉक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह टाइटल को इसलिए लेकर जाना चाहते हैं ताकि फैंस ने उन्हें भूल ना जाएं. सीना ने बताया कि कोडी ने उन्हें अपनी बुराइयों का सामना करने पर मजबूर कर दिया है. सीना ने कहा कि अब वह असली जॉन सीना हैं. सीना का बेबीफेस टर्न देखने को मिला. कोडी ने इसके बाद दो बियर मंगाई और सीना का स्वागत किया. फैंस ने सीना के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं.

---विज्ञापन---

जूलिया का मैच और AAA टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला

शो में जूलिया और जेलिना वेगा के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. जूलिया ने इस बार अपने एक्शन से सभी को काफी प्रभावित किया. वेगा ने भी उन्हें कड़ी चुनौती दी. हालांकि, वह मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं रहीं. जूलिया ने अंत में उन्हें नॉर्दर्न लाइट्स बम मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

लॉस गार्जा ने शो में मिस्टर इगुआना और साइको क्लाउन के खिलाफ AAA टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. इनके बीच भी मैच तगड़ा रहा. सभी स्टार्स ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव से फैंस को दिल जीता. अंत में लॉस गार्जा ने टाइटल रिटेन किया.

डेमियन प्रीस्ट का मैच

शो में डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ. दोनों के बीच काफी खतरनाक मैच देखने को मिला. शुरुआत में ही ब्लैक और प्रीस्ट ने रिंगसाइड पर एक-दूसरे पर हमला किया. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन ब्लैक ने प्रीस्ट पर चेयर से अटैक कर दिया. इस कारण से मैच DQ हो गया. मुकाबला खत्म होने के बाद भी ब्लैक ने प्रीस्ट पर चेयर से हमला किया. रेफरी ने उन्हें रोका. ब्लैक ने प्रीस्ट का सिर कई बार स्टील स्टेप्स पर पटका और अंत में उन्हें ब्लैक मॉस लगाया.

जिमी उसो का मुकाबला

जिमी उसो का मुकाबला टाला टोंगा के साथ हुआ. सोलो सिकोआ अपने अन्य साथियों के साथ रिंगसाइड में मौजूद थे. शुरुआत में टाला टोंगा ने डॉमिनेट किया. टाला ने अपने डेब्यू मैच में काफी दम दिखाया और जिमी के ऊपर एकतरफा जीत हासिल की. मैच के बाद स्टील केज के अंदर सोलो ने जिमी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन जेकब फाटू ने एंट्री की. सिकोआ और टाला टोंगा वहां से भाग गए. जेसी माटेओ और टोंगा लोआ की हालत अंत में फाटू ने खराब की.

मेन इवेंट

लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर रिंग में आए. दोनों ने जेली रोल के समर्थन के लिए फैंस को निशाना बनाया. दोनों ने कहा कि रोल बाहरी व्यक्ति हैं. ड्रू ने रैंडी ऑर्टन को धमकी देते हुए कहा कि SummerSlam में उनका बुरा हाल होगा. रोल और ऑर्टन ने एंट्री की और तुरंत ही ब्रॉल शुरू हो गया. सिक्योरिटी ने आकर सभी को रोका. ऑर्टन ने अपना आपा खोया. उन्होंने दो गार्डों को आरकेओ लगाया. तीसरे गार्ड को रोल ने चोकस्लैम दिया.

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ने Roman Reigns की उड़ाई खिल्ली, जूते चोरी करने वाले खतरनाक रेसलर को मिला नया नाम


Topics:

---विज्ञापन---