WWE SmackDown Preview: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन 13 दिसंबर (भारत में 14 दिसंबर) को वाशिंगटन, डीसी में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वहां पर जॉन सीना का अंतिम मैच होगा. इससे पहले सभी की नजरें SmackDown के आखिरी एपिसोड पर होंगी. कंपनी ने इस शो को धमाकेदार बनाने के लिए पहले से कुछ ऐलान कर दिए हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा बड़े सरप्राइज दिए जा सकते हैं. शो में Saturday Night’s Main Event का बिल्डअप भी किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि ब्लू ब्रांड में क्या-क्या होगा.
मिक्स्ड टैग टीम मैच और एलेक्सा ब्लिस की चुनौती
SmackDown में सबसे बड़ा मैच डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का होगा. दोनों की टक्कर जेलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक के साथ तय की गई है. प्रीस्ट और रिप्ली लंबे समय बाद साथ काम करते हुए नज़र आएंगे. पिछले हफ्ते इनका ब्लू ब्रांड में रीयूनियन हुआ था. प्रीस्ट और ब्लैक की राइवलरी लंबे समय चल रही है. दोनों के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. अब देखना होगा कि इस बार मिक्स्ड टैग टीम मैच में किसकी जीत होगी.
---विज्ञापन---
शो में एलेक्सा ब्लिस भी एक्शन में नज़र आएंगी. उनका सामना लैश लीजेंड से होगा. लीजेंड ने अभी तक अपनी ताकत से सभी को परेशान किया है. विमेंस वॉरगेम्स मैच में भी उन्होंने बेबीफेस टीम का बुरा हाल किया था. ब्लिस को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है. लीजेंड को हराने के उन्हें अपने अनुभव का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-दूल्हे ने मारी WWE दिग्गज John Cena के स्टाइल में धांसू एंट्री, रिटायरमेंट से पहले दिया आइकॉनिक सैल्यूट
यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज
SmackDown में इल्जा ड्रेगनोव का यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज इस हफ्ते भी जारी रहेगा. टॉम्सो सिएम्पा के खिलाफ वो अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे. इल्जा का अभी तक टाइटल रन जबरदस्त रहा है. हर हफ्ते वो अपने टाइटल को दांव पर लगा रहे हैं. सिएम्पा को लंबे समय बाद इल्जा के खिलाफ मैच मिला है. देखना होगा कि वो इल्जा को हरा पाएंगे या नहीं.
SmackDown के लिए कुछ बड़े स्टार्स को भी एडवर्टाइज किया गया है. कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और जेड कार्गिल भी वहां पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा MFT और वायट सिक्स की राइवलरी को भी आगे बढ़ाया जाएगा. Saturday Night’s Main Event में रोड्स का मुकाबला NXT चैंपियन ओबा फेमी के साथ होने वाला है. ब्लू ब्रांड रोड्स अपने मैच को लेकर कोई ना कोई बड़ा बयान जरूर देंगे.
ये भी पढ़ें:-John Cena के रिटायरमेंट मैच से पहले WWE Raw के अंतिम शो में क्या-क्या होगा? फैंस को मिल सकते हैं नए चैंपियंस