TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE में Cody Rhodes हीरो से बने ‘विलेन’, 40 साल के रेसलर को टाइटल से धोया, अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

WWE SmackDown में इस हफ्ते अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स छाए रहे. शुरुआत में उन्होंने अपनी बात रखी. इसके बाद मेन इवेंट में उन्होंने बवाल मचाया. ऐसा लगता है कि अब वह जल्द ही हील भी बनने वाले हैं. उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि कोडी ने इस बार क्या बड़ा कारनामा किया.

WWE

Cody Rhodes: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का इस बार विकराल रूप देखने को मिला. ऐसा लग रहा है कि वह बहुत जल्द हील टर्न लेने वाले हैं. ड्रू मैकइंटायर की उन्होंने हालत खराब कर दी. काफी गुस्से में वह दिखे. इतना ही नहीं मैकइंटायर से लड़ने के लिए वह खुद ही बाहर आ गए. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

कोडी रोड्स की हुई हार

दरअसल SmackDown की शुरुआत में निक एल्डिस आए. उन्होंने कहा कि मेन इवेंट में जेकब फाटू और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा. मेन इवेंट की शुरुआत से पहले किसी ने बैकस्टेज फाटू के ऊपर हमला कर दिया. उनके मुंह से खून निकल रहा था. मैकइंटायर ने रेफरी से कहा कि अब उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाए.

---विज्ञापन---

मैकइंटायर को चुनौती देने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी और मैकइंटायर के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. कुछ देर बाद रेफरी ने घंटी बजाने का इशारा किया और फिर मैच शुरू हुआ. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. कोडी ने ड्रू को अपने ऊपर हावी होने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. मैच का अंत गजब का रहा. रिंगसाइड में कोडी ने अपने टाइटल से मैकइंटायर पर हमला किया. अक्सर इस मूव का इस्तेमाल हील स्टार्स द्वारा किया जाता है. कोडी की इस हरकत से मैच DQ से खत्म हो गया. कोडी को हार का सामना करना पड़ा. रोड्स इसके बाद भी नहीं रूके. वह अनाउंस टेबल पर मैकइंटायर को क्रॉस रोड्स देने वाले थे लेकिन ऑफिशियल्स ने आकर मामला संभाला. अंत में कोडी ने टॉप रोप से मैकइंटायर और ऑफिशियल्स के ऊपर छलांग लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-403 दिन बाद वापसी और बन गए चैंपियन…WWE में Roman Reigns के दोस्त की बादशाहत खत्म

Saturday Night Main Event में हो सकता है बड़ा मैच

1 नवंबर को Saturday Night Main Event का आयोजन होने वाला है. जेकब फाटू अब लगभग टीवी से बाहर हो गए हैं. कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अभी खत्म नहीं होने वाली है. इसके संकेत मिल चुके हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इनके बीच Saturday Night Main Event में टाइटल मैच हो सकता है. इस बार कोई शर्त भी मुकाबले में जोड़ी जा सकती है. ऐसा हुआ तो फिर फैंस को खूब मजा आएगा.

ये भी पढ़ें:-SmackDown, 17 अक्टूबर, 2025: 3 धमाकेदार बातें जो इस हफ्ते WWE द्वारा जाने-अनजाने में बताई गईं


Topics:

---विज्ञापन---