TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE Raw रिजल्ट्स, 6 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns ने दुश्मन को किया ढेर, चैंपियन की करारी हार, मेन इवेंट में बड़ा धोखा

WWE Raw में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. रोमन रेंस ने शो की शुरुआत की और उन्हें देखकर सभी खुश हो गए. सीएम पंक ने भी वापसी कर बवाल मचाया. मेन इवेंट इस बार गजब का रहा. आइए आपको बताते हैं किए एपिसोड में क्या-क्या हुआ.

WWE Raw

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते समापन हो गया है. Crown Jewel 2025 से पहले रेड ब्रांड का यह अंतिम एपिसोड था. शो में शानदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. Crown Jewel 2025 का बिल्डअप भी किया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया. मेन इवेंट में भी अफरातफरी देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

रोमन रेंस का सैगमेंट

Raw की शुरुआत इस हफ्ते रोमन रेंस ने की. रोमन ने क्राउड को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा. जल्द ही पॉल हेमन और ब्रॉन्सन रीड ने दखलअंदाजी कर दी. हेमन ने कहा कि रीड से रेंस डरते हैं. हेमन ने बताया कि रीड ने ही रेंस को स्ट्रेचर के जरिए बाहर पहुंचाया था. रीड ने कहा कि रोमन के पिता और चाचा को कभी स्ट्रेचर से बाहर नहीं ले जाया गया. रेंस ने रीड को अभी लड़ने के लिए कहा. हेमन ने मना कर दिया. रेंस ने हेमन को कायर कहा. हेमन ने बताया कि क्राउन ज्वेल में रेंस और रीड के बीच ऑस्ट्रेलियाई स्ट्रीट फाइट मैच होगा. रेंस ने चुनौती स्वीकार की. रेंस ने रीड को गुस्सा दिलाया और वह रिंग में आ गए. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. अंत में रेंस ने रीड को सुपरमैन पंच से ढेर कर दिया.

---विज्ञापन---

बैकी लिंच का मैच और लायरा वैल्किरिया का मैच

शो में बैकी लिंच का मैक्सिकन डुप्री के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. शुरुआत में डुप्री का दबदबा देखने को मिला. बैकी ने धीरे-धीरे मैच में अपनी पकड़ बनाई. डुप्री ने अच्छी टक्कर बैकी लिंच को दी. दोनों के बीच बहुत लंबा मैच हुआ. बैकी ने रिंगसाइड में डुप्री को बैरीकेड और प्राइम की बोतल पर पटका. बैकी एनाउंस टेबल पर चढ़कर खुद की तारीफ कर रही थी. इसका फायदा डुप्री ने उठाया और वह 10 काउंट से पहले रिंग में आ गईं. इस तरह डुप्री को जीत मिल गई.

---विज्ञापन---

शो में लायरा वैल्किरिया और रॉक्सन परेज के बीच मैच हुआ. रिंगसाइड में बेली और राकेल रॉड्रिगेज मौजूद थे. दोनों ने तगडा़ मैच फैंस को दिया. मुकाबले में लायरा का ध्यान राकेल ने भटकाया. बेली ने भी रॉक्सन का ध्यान भटकाने की कोशिश की. रिंग के बाहर राकेल ने बेली को किक मारी. वहीं लायरा ने राकेल को ड्रापकिक मारकर धराशाई कर दिया. रॉक्सन को इसका पूरा फायदा मिला. उन्होंने रिंग में लायरा को पॉप रॉक्स मूव लगाया और मैच अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा फेमस स्टार्स जो Roman Reigns के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं

सीएम पंक का सैगमेंट

सीएम पंक का फैंस ने जोरदार अंदाज में स्वागत किया. पंक ने कहा कि उन्हें कुछ मुद्दों पर बात करनी है. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया. पंक ने कहा कि वह Raw में नहीं आए क्योंकि उन्होंने कोडी रोड्स वादा किया था कि वह उनके काम से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बीच में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेसलपलूजा में मिली जीत का जश्न मना रहा था. पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की बात भी कही.

एलए नाइट ने दखलअंदाजी दी. उन्हें देखकर पंक खुश नहीं हुए. नाइट ने कहा कि उन्होंने WWE टाइटल हासिल किया है लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला. नाइट ने पंक का मजाक उड़ाया. नाइट ने कहा कि पंक एक घटिया चैंपियन हैं. जे उसो ने भी एंट्री की. जे ने कहा कि उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए कभी रीमैच नहीं मिला. नाइट ने कहा कि जे उनके काम में दखल ना दें. नाइट ने कहा कि उसो को टैग टाइटल पर ध्यान लगाना चाहिए. जिमी उसो भी बाहर आ गए. जे ने नाइट को सुपरकिक मारकर गिरा दिया.

सीएम पंक ने जे उसो को पीछे लाइन में आने के लिए कहा और टैग टीम पर ध्यान लगाने की सलाह दी. पंक ने कहा कि जे उन्हें बहुत पसंद हैं लेकिन छोटे रोमन उन्हें पसंद नहीं हैं. जे ने सुपरकिक मारने की कोशिश की लेकिन जिमी ने उन्हें रोक दिया. पंक ने जे को चीप शॉट मारा लेकिन उन्हें जिमी ने सुपरकिक मार दिया.

इयो स्काई का मैच और सिक्स-मैन टैग टीम मैच

इयो स्काई का मैच कायरी सेन के साथ हुआ. मैच की शुरुआत में स्काई ने ओस्का पर सुसाइड डाइव लगा दी. सेन और स्काई के बीच बढ़िया मैच हुआ. दोनों ने हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाए. अंच में ओस्का की चीटिंग की वजह से सेन को जीत मिल गई. मैच के बाद सेन और ओस्का ने स्काई पर खतरनाक हमला किया.

शो में एजे स्टाइल्स, पेंटा और ड्रेगन ली का मुकाबला जजमेंट डे के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दिल जीता. मैच का अंत भी गजब का रहा. रुसेव ने मैच में दखल दिया. उन्होंने मिस्टीरियो पर अटैक करना चाहा. हालांकि, उन्हें पेंटा ने गिरा दिया. रिंग के अंदर स्टाइल्स ने जेडी मैकडॉना को अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद स्टाइल्स ने जॉन सीना को क्राउन ज्वेल में हराने की धमकी दी.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में जे उसो और जिमी उसो का मुकाबला सीएम पंक और एलए नाइट से हुआ. चारों के बीच शुरुआत में ही ब्रॉल देखने को मिला. जे और जिमी की केमिस्ट्री ने धमाल मचाया. मुकाबले में तनाव भी साफ नज़र आया मैच का अंत भी गजब का रहा. पंक ने जिमी को धराशाई किया. जे ने पंक और नाइट की हालत खराब की. जे ने नाइट को पंच मारकर रिंग के बाहर किया. इसका फायदा पंक ने उठाया और जे को GTS मूव लगा दिया. अचानक रिंग के बाहर से नाइट ने पंक से धोखे से टैग लिया और जे को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली. पंक इस बात से बहुत गुस्से में नज़र आए. वहीं नाइट जीत के बाद तुरंत रिंग के बाहर चले गए और अपनी तारीफ करने लगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान, 157 किलो के धाकड़ रेसलर से Crown Jewel में होगी टक्कर


Topics:

---विज्ञापन---