TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

John Cena के रिटायरमेंट मैच से पहले WWE Raw के अंतिम शो में क्या-क्या होगा? फैंस को मिल सकते हैं नए चैंपियंस

WWE Saturday Night's Main Event से पहले Raw के अंतिम एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. फैंस को वहां पर तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. जानिए कौन से मुकाबले रेड ब्रांड में होंगे.

WWE Raw में होगा खतरनाक टाइटल मैच

WWE Raw Preview: WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड खास नहीं रहा. अब सभी की नजरें इस हफ्ते रेड ब्रांड के ऊपर होंगी. ये Saturday Night's Main Event से पहले Raw का अंतिम शो होगा. Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. Raw के लिए कंपनी ने कुछ ऐलान पहले ही कर दिए थे. एडम पीयर्स ने भी शो को खूब हाइप किया है. ऐसा लगता है कि कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज प्लान किया गया है. शो में Saturday Night’s Main Event का बिल्डअप भी किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि एपिसोड में क्या-क्या होगा.

WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच

पिछले हफ्ते WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने न्यू डे के खिलाफ अपना टाइटल शानदार अंदाज में रिटेन किया था. ग्रेसन वॉलर ने मैच में दखलअंदाजी की थी. स्टाइल्स और ली ने वॉलर को धराशाई कर दिया था. अब स्टाइल्स और ली को वॉर रेडर्स के एरिक और आइवार के खिलाफ टाइटल इस हफ्ते डिफेंड करना है. दोनों मौजूदा चैंपियन ने खुद जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से इस मैच की मांग की थी. एरिक और आइवार ने 2025 की शुरुआत में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. दोनों का दबदबा देखने को मिला था. ये दोनों स्टार्स इस बार नए चैंपियंस बन सकते हैं.

---विज्ञापन---

Raw के एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो भी इन-रिंग एक्शन में दिखाई देंगे. उनका सामना फिन बैलर के साथ होगा. इस मुकाबले में जजमेंट डे के अन्य सदस्यों की दखलअंदाजी पक्की होगी. डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना मैच का पासा पलट सकते हैं. मिस्टीरियो ने कहा है कि वो जजमेंट डे के हर सदस्य का बुरा हाल करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में मचेगा बवाल! इन 3 फेमस स्टार्स की हो सकती है वापसी

जॉन सीना को संबोधित करेंगे गुंथर

Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. उनके आखिरी विरोधी गुंथर होंगे. द रिंग जनरल ने पिछले हफ्ते SmackDown में द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एलए नाइट को हराया था. Raw में इस हफ्ते गुंथर भी नज़र आएंगे. वो सीना के साथ अपने मैच को लेकर बात रखेंगे.

Raw में विमेंस डिवीजन का बवाल भी देखने को मिलेगा. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर शो में मौजूद रहेंगी. उनके फ्यूचर को लेकर फैसला लिया जाएगा. साथ ही साथ उन्हें नया विरोधी भी मिल सकता है. रेड ब्रांड में लायरा वैल्किरिया का मुकाबला रॉक्सन परेज़ के साथ होगा. इस मैच में विमेंस डिवीजन के एक बार फिर से बवाल मचाए जाने की उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें:-‘हमें फैंस की परवाह नहीं’- WWE अध्यक्ष ने अजीबोगरीब बयान देकर चौंकाया


Topics:

---विज्ञापन---