Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Raw Results, 29 दिसंबर, 2025: John Cena के दोस्त की करारी हार, WWE को मिले 2 नए चैंपियंस

2025 का अंतिम WWE Raw का शो इस हफ्ते जबरदस्त रहा. एपिसोड में खतरनाक एक्शन देखने को मिला और सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया. मेन इवेंट में भी तगड़ा मैच हुआ. आइए जानते हैं कि रेड ब्रांड में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ.

WWE Raw Results

WWE Raw Results: 2025 का अंतिम WWE Raw का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. दर्शकों ने अपने फेवरेट रेसलर्स को खूब चीयर किया. शो को शुरू इस बार द विज़न ने किया. मेन इवेंट में भी तगड़ा मैच हुआ. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

द विज़न का सैगमेंट

शो की शुरुआत इस हफ्ते द विज़न ने की. लोगन पॉल भी वहां पर नज़र आए. फैंस ने सीएम पंक के चैंट्स लगाए. पॉल हेमन ने कहा कि विज़न फ्यूचर में रेसलमेनिया के मेन इवेंट्स करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्टिन थ्योरी विज़न के नए सदस्य हैं. थ्योरी ने कहा कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है. इसके बाद सीएम पंक ने एंट्री की. पंक ने ब्रॉन ब्रेकर से वन-ऑन-वन बात करने के लिए कहा. ब्रेकर ने कहा कि विज़न से पंक को कोई दिक्कत नहीं होगी. ब्रेकर ने खुद को अगला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बताया. पंक ने कहा कि वो टाइटल छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. पंक ने कहा कि वो ब्रेकर को हराकर टाइटल रिटेन करेंगे.

---विज्ञापन---

WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

स्टेफनी वकेर ने राकेल रॉड्रिगेज और निकी बैला के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. तीनों स्टार्स ने चैंपियन बनने के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. राकेल ने अपनी ताकत से बैला और वकेर को परेशान किया. वकेर ने भी मैच में थोड़ा चतुराई से काम किया. तीनों ने तगड़े मूव्स का प्रयोग किया. मैच का अंत भी गजब का रहा. राकेल ने बैला को तेजाना बॉम्ब लगाया. इसका फायदा वकेर ने उठाया. उन्होंने राकेल को रिंग के बाहर किया और निका बैला को पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया.

---विज्ञापन---

काबुकी वॉरियर्स का सैगमेंट

ओस्का और कायरी सेन ने रिंग में एंट्री की. ओस्का ने रिया रिप्ली और इयो स्काई को हराने का दावा किया. ओस्का ने रिप्ली को बेवकूफ कहा. साथ ही साथ उन्होंने WWE यूनिवर्स का मजाक भी बनाया. सेन ने भी अपनी बात रखते हुए बेबीफेस स्टार्स को धमकी दी. रिया और स्काई ने एंट्री की. दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ. ओस्का ने इयो को बैरिकेड पर पटका. तगड़ी लड़ाई के बाद अंत में बेबीफेस टीम का दबदबा देखने को मिला.

गुंथर का मैच

शो में गुंथर का मुकाबला जॉन सीना के दोस्त आर-ट्रुथ के साथ हुआ. ये मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला. गुंथर ने ट्रुथ की हालत खराब की. गुंथर ने चॉप्स के जरिए ट्रुथ को धराशाई किया. गुंथर ने अंत में ट्रुथ को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया. ट्रुथ ने तुरंत ही टैपआउट करते हुए हार मान ली.

ऑस्टिन थ्योरी का मैच

ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ हुआ. दोनों ने अपना दम दिखाया. मिस्टीरियो का दबदबा देखने को मिला. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन लोगन पॉल ने दखलअंदाजी कर दी. रेफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया. थ्योरी और पॉल ने मिलकर मिस्टीरियो पर हमला किया. मिस्टीरियो को बचाने के लिए पेंटा ने वापसी की. पेंटा को देखकर फैंस खुश हो गए. मिस्टीरियो और पेंटा ने मिलकर हील स्टार्स की हालत खराब की.

मैक्सिकन डुप्री का सैगमेंट

मैक्सिकन डुप्री ने कहा कि WWE यूनिवर्स का सपोर्ट नहीं होता तो वो रिंग में चैंपियनशिप के साथ खड़ी नहीं होती. डुप्री ज्यादा कुछ नहीं कह पाई क्योंकि बैकी लिंच ने एंट्री की. लिंच ने कहा कि उन्होंने टैपआउट नहीं किया. उन्होंने फैंस का मजाक भी बनाया. लिंच ने कहा कि डुप्री ने टाइटल चुराया है. डुप्री ने कहा कि उन्होंने टाइटल हासिल करने के लिए मेहनत की है. बैकी ने खुद को सबसे महान बताया और वहां से चली गईं.

मेन इवेंट

एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जे उसो और जिमी उसो के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही. दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए. स्टाइल्स और ली की केमिस्ट्री भी शानदार रही. उसोज़ को फैंस ने खूब चीयर किया. दोनों अपने पुराने अंदाज में ही नज़र आए. जे और जिमी ने स्टाइल्स की हालत खराब की. रिंग के बाहर भी एक्शन देखने को मिला.

ड्रेगन ली ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी का दिल जीता. उन्होंने मैच में कई बार मोमेंटम बनाया. स्टाइल्स ने भी काफी तेजी दिखाई. जे ने स्टाइल्स को स्पीयर लगाया. जिमी ने उसो स्प्लैश लगाकर स्टाइल्स को पिन किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. ली ने जिमी के ऊपर सुसाइड डाइव लगाई. रिंग के अंदर जे को स्टाइल्स क्लैस एजे ने लगाया. जे ने किकआउट कर सभी को हैरान कर दिया. रिंग के अंदर स्टाइल्स और ली को उसोज ने डबल सुपरकिक लगाई. उसोज़ ने अंत में ली को वन डी मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. इसी के साथ उसोज़ नए चैंपियन बन गए.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में Triple H द्वारा लिए गए 6 सबसे खराब फैसले जिन्होंने फैंस का तोड़ा दिल


Topics:

---विज्ञापन---