WWE Star Announces Departure: WWE रेसलर की लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं होती है. फैंस के मनोरंजन के लिए स्टार्स रिंग में अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. कई लोकप्रिय रेसलर्स को जानलेवा चोट के कारण रेसलिंग छोड़नी पड़ी. इन्हें डॉक्टर्स ने रिंग में जाने से साफ मना कर दिया है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 25 साल की ब्रिनली रीस ने WWE को अलविदा कह दिया है. उन्होंने तीन साल बाद अपने कंपनी से जाने की घोषणा की. उन्होंने पर्सनल स्वास्थ्य समस्या और एक गंभीर चोट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
WWE स्टार ब्रिनली रीस ने दिया बड़ा बयान
ब्रिनली रीस ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल संदेश देते हुए WWE से जाने की बात कही. उन्होंने कहा,”तीन साल बाद मैं ऑफिशियल तौर पर WWE में रेसलिंग के अपने अध्याय को खत्म कर रही हूं. ये निर्णय पर्सनल स्वास्थ्य चुनौती और पिछले साल लगी एक गंभीर चोट के बाद लिया गया है. मुझे सर्जरी की जरूरत भी पड़ी थी. ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन बहुत जरूरी था. मुझे अपने स्वास्थ्य को पहले प्राथमिकता देनी है. पिछले तीन साल लाइफ चेंजिंग रहे हैं. WWE में बहुत कुछ सीखा. कंपनी ने मुझे एक रेसलर के साथ-साथ इंसान के रूप में भी विकसित होने का मौका दिया. मैं सभी की आभारी हूं.”
---विज्ञापन---
ब्रिनली रीस ने आगे कहा,”मैं अपने फैंस की वजह से कठिन दिनों में भी हिम्मत नहीं हारी. मेरे लिए सभी अनमोल रहे हैं. सभी मेरे साथ खड़े रहे. मैं आपके इस समर्थन को हमेशा अपने साथ रखूंगी. मैं आप सभी को बहुत प्यार करती हूं. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ये अंतिम नहीं है और एक नई दिशा है. मुझे खुद पर गर्व है. आने वाले समय के लिए मैं और ज्यादा उत्साहित हूं. मेरी इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw प्रीव्यू (5 जनवरी, 2026): Roman Reigns कर सकते हैं वापसी, 3 टाइटल मैचों में मचेगा बवाल
ब्रिनली रीस का तीन साल में खत्म हो गया करियर
ब्रिनली रीस ने तीन साल के करियर में बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने 2022 के मध्य में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उनका लाइव टीवी में पहला मैच 2023 के अंत में NXT में हुआ था. 2024 की शुरुआत में उन्होंने रॉक्सन परेज और लायरा वैल्किरिया का सामना भी किया था. पिछले साल 19 मार्च में रीस ने इवॉल्व ब्रांड में अपने पहले मुकाबले में मेसिन हॉलिडे को हराया था. मई 2025 में उन्हें कंधे की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित 5 स्टार्स जो WWE Raw के Netflix पर सालगिरह शो में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं