TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

WWE में Randy Orton की वापसी का ऐलान, सऊदी अरब में होने वाले इस बड़े शो में मचाएंगे बवाल!

WWE रिंग में लंबे समय से रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए हैं. अक्टूबर में उन्होंने अंतिम मैच लड़ा था. खैर अब बहुत जल्द उनकी वापसी होने वाली है. कंपनी ने इस बारे में बता दिया है.

कब होगी रैंडी ऑर्टन की वापसी?

Randy Orton Return: WWE में रैंडी ऑर्टन के लिए 2025 ज्यादा खास नहीं रहा है. उनकी बुकिंग बहुत ही खराब तरीके से की गई है. पिछले लगातार चार प्रीमियम लाइव इवेंट में वो नज़र नहीं आए. 3 अक्टूबर 2025 के बाद से वह WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. फैंस उन्हें बड़ा पुश देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ट्रिपल एच को किसी की परवाह नहीं है. खैर अब WWE ने गलती से ऑर्टन की वापसी के बारे में बता दिया है.

WWE रिंग में कब होगी रैंडी ऑर्टन की वापसी?

रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी किम ऑर्टन के साथ 10वीं सालगिरह मनाई. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. WWE ने गलती से उनकी वापसी की तारीख का खुलासा कर दिया है. Royal Rumble 2026 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में वो नज़र आएंगे. WWE ने सऊदी अरब में होने वाले शो के लिए उन्हें एडवर्टाइज किया है. Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस सहित बड़े स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे. उम्मीद के मुताबिक ऑर्टन भी मेंस रॉयल रंबल मैच में अपना जलवा बिखेरेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज The Rock ने हॉलीवुड में हासिल की बड़ी उपलब्धि, खुशी से गदगद हुए Triple H

---विज्ञापन---

WWE रिंग में कब लड़ा था रैंडी ऑर्टन ने अंतिम मैच?

3 अक्टूबर 2025 को SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. ऑर्टन और कोडी ने मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. मैच में सैथ रॉलिंस ने आकर ऑर्टन को स्टॉम्प मूव लगा दिया था. इस चीज को रेफरी देख नहीं पाए थे. रीड ने इसके बाद ऑर्टन को सुनामी मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. ऑर्टन इस मुकाबले के बाद से टीवी पर नहीं दिखे हैं. हर कोई उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. देखना होगा कि वो अपने फैंस को कब सरप्राइज देते हैं.

ये भी पढ़ें:-John Cena के WWE से रिटायरमेंट पर भावुक हुए The Rock, दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ किया सलाम


Topics:

---विज्ञापन---