WWE Stars Who Retired: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE के लिए ये साल बहुत ही रोमांचक रहा है. चीजों में काफी बदलाव देखने को मिला. कंपनी ने नेटफ्लिक्स के साथ अपना नया अध्याय शुरू किया. सऊदी अरब से कंपनी ने बड़ी डील साइन की. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर ने पूरे साल तगड़ा माहौल बनाया. सीना अब रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट लेने वाले स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ सीना ही नहीं हैं. कुछ अन्य दिग्गजों ने भी अपने अपने करियर को लेकर बड़ा कदम उठाया. यहां हम पांच WWE दिग्गजों की बात करेंगे जिन्होंने 2025 में रेसलिंग से संन्यास लिया.
जॉन सीना
हाल ही में 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event का आयोजन वॉशिंगटन, डीसी में हुआ था. ये शो शानदार रहा क्योंकि वहां पर जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा. सीना को अंतिम मैच में टैपआउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सीना के 23 साल के रेसलिंग करियर का अंत हुआ. सीना को लेकर फैंस सहित पूरा रोस्टर भावुक था. ट्रिपल एच ने उन्हें रिंग में आकर गले लगाया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के इंजर्ड सुपरस्टार ने Brock Lesnar का बनाया भद्दा मजाक, बेवकूफ कहकर उड़ाई धज्जियां
---विज्ञापन---
गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग ने पिछले साल ऐलान किया था कि वो 2025 में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे. WWE में गोल्डबर्ग ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. 12 जुलाई को Saturday Night's Main Event में दिग्गज ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. उनका मुकाबला गुंथर के साथ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हुआ था. गोल्डबर्ग ने अपने अंतिम मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने रिटायरमेंट स्पीच भी दी थी. उन्होंने अपने होमटाउन फैंस को शानदार अंदाज में धन्यवाद कहा था.
मेइको सातोमुरा
मेइको सातोमुरा का नाम भी रेसलिंग की दुनिया में बहुत ऊंचा है. WWE और इससे बाहर मेइको ने हमेशा अपने तगड़े एक्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी है. मेइको ने 2018 में हुए दूसरे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में कम्पीट किया था. इसके बाद उन्होंने NXT यूके में अपना जलवा बिखेरा. 450 दिन तक वह विमेंस चैंपियन रही थीं. इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार मुकाबले फैंस को दिए. WWE में मेइको ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में लड़ा था. अपने करियर का अंतिम मैच मेइको ने 29 अप्रैल 2025 को टोक्यो में लड़ा था. इसके बाद उन्होंने इन-रिंग एक्शन से रिटायर होने की घोषणा की.
जैक स्वैगर
जैक स्वैगर ने 2006 से 2017 तक WWE में धमाकेदार काम किया था. अपने प्रदर्शन से हमेशा उन्हें दिल जीता. WWE ने भी उन्हें हमेशा पुश दिया. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी उन्होंने अपने नाम की. स्वैगर ने 2019 में AEW में भी कदम रखा. AEW में उनका रन ज्यादा खास नहीं रहा. स्वैगर ने 7 अगस्त 2025 को इनसाइट पॉडकास्ट में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि वो अब अपने बिजनेस पर ध्यान देना चाहते हैं.
क्रिस्टोफर डेनियल्स
क्रिस्टोफर डेनियल्स ने करीब तीन दशक तक अपनी रेसलिंग से फैंस का खूब मनोरंजन किया. WWE, AEW और TNA में उन्होंने बहुत नाम कमाया. डेनियल्स ने 1998 से 2001 तक WWE में काम किया. 2002 से 2010 तक वो TNA का हिस्सा रहे. उनका AEW रन भी धमाकेदार रहा. हैंगमैन पेज के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा था. 16 जनवरी 2025 को अपने अंतिम मैच के बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में बजेगा इन 5 बड़े स्टार्स का डंका, मौजूदा समय में धमाकेदार वापसी पर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस!