TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

WWE में फाइनल बॉस कैरेक्टर पर The Rock का बड़ा खुलासा, तारीफ में गढ़े कसीदे

WWE में द रॉक का द फाइनल बॉस गिमिक काफी फेमस है. फैंस भी इसे काफी पसंद करते हैं. अब उन्होंने खुद इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

WWE

WWE: WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस का मुकाबला द रॉक के साथ तय किया गया था. फैंस के रिएक्शन के कारण इसमें बदलाव करना पड़ा. रोमन रेंस का मैच कोडी रोड्स के साथ बुक किया गया. रॉक ने भी हील टर्न ले लिया था, जिससे द फाइनल बॉस गिमिक का निर्माण हुआ. उनका यह कैरेक्टर काफी फेमस रहा. WrestleMania 40 से पहले रॉक के रोड्स के साथ शानदार सैगमेंट रहे. मेगा इवेंट के पहले दिन रॉक और रेंस ने मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस को हराया. दूसरे दिन कोडी ने रेंस को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया था. खैर अब रॉक ने द फाइनल बॉस गिमिक को लेकर अपनी बात रखी है.


WWE दिग्गज द रॉक ने क्या कहा?

डॉक्यूमेंट्री सीरीज WWE: Unreal के चौथे एपिसोड में द रॉक ने अपने द फाइनल बॉस गिमिक पर बात करते हुए इसे WWE इतिहास का सबसे बड़ा हील कैरेक्टर बताया. उन्होंने कहा,”द फाइनल बॉस प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा हील. अजेय दुश्मन. ऐसा कुछ भी नहीं है जो फाइनल बॉस ना कर सके. ऐसा कुछ भी नहीं है जो फाइनल बॉस ना कह सके. इस नए रूप में आना मेरे लिए अब तक सबसे संतोषजनक फैसला रहा है”.

---विज्ञापन---

Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने मचाया था बवाल

Elimination Chamber 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा था. वहां पर जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच जीता था. इसके बाद कोडी रोड्स आए. द रॉक ने भी ट्रेविश स्कॉट के साथ एंट्री की. रॉक ने कोडी से उन्हें आत्मा सौंपने के लिए कहा. रॉक के ऑफर को कोडी ने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया. एक गलत बात यह रही कि तब से रॉक रिंग में नहीं आए हैं. रेसलमेनिया 41 में भी उन्होंने एंट्री नहीं की. इस वजह से फैंस भी उनसे नाराज चल रहे हैं. अब देखना होगा कि वह कब रिंग में दस्तक देंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Raw में हुए थे चारों खाने चित, अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने भरी हुंकार, लेंगे Roman Reigns का बदला!


Topics:

---विज्ञापन---