TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘John Cena को WWE में दोबारा नहीं देखना चाहता’-16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने दिग्गज से की अपील

दिसंबर, 2025 में जॉन सीना अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. अब एक दिग्गज ने उन्हें लेकर खास बयान दिया है.

जॉन सीना

John Cena: जॉन सीना के WWE करियर का बहुत जल्द अंत होने वाला है. 13 दिसंबर, 2025 को Saturday Night’s Main Event में सीना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. ट्रिपल एच ने बता दिया है कि सभी इसके लिए तैयार रहें. इस साल अभी तक वह अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं. रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों से वह टक्कर ले चुके हैं. खैर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज रिक फ्लेयर ने अब सीना से एक उम्मीद लगाई है. वह उन्हें दोबारा WWE में नहीं देखना चाहते हैं.

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने क्या कहा?

Escapist Magazine को हाल ही में रिक फ्लेयर ने अपना इंटरव्यू दिया. रिक ने वहां पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीना प्रलोभन का विरोध करेंगे और दिसंबर में अंतिम मैच के बाद रिटायर रहेंगे. फ्लेयर ने कहा,”जॉन सीना मौजूदा समय में फिल्मों से बहुत पैसा कमा रहे हैं. उन्हें अब कुछ और करने की जरूरत नहीं है. मुझे उम्मीद है कि अब वह WWE से दूर ही रहेंगे. रेसलिंग बहुत ही लत लगाने वाली चीज है”.

---विज्ञापन---

फ्लेयर ने आगे कहा,”जॉन सीना 20 साल से ज्यादा समय से रेसलिंग करते आ रहे हैं तो अचानक जिंदगी बदलना मुश्किल काम होता है. मैं जॉन से कभी-कभार ही मिलता हूं. हालांकि, मैं उनके बारे में जितनी अच्छी बातें कहूं कम हैं. वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. उनकी शादीशुदा लाइफ भी अच्छी है. उनकी पत्नी भी काफी बढ़िया है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए रेसलर ने AEW में डेब्यू कर Triple H को दिया झटका, दिग्गज को धराशाई कर इस फैमिली से मिलाया हाथ

WWE Crown Jewel 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?

Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. 2018 के बाद पहली बार दोनों की टक्कर होने जा रही है. सीना के फेवरेट विरोधियों में से एक स्टाइल्स रहे हैं. दोनों मौजूदा समय में 2-2 की बराबरी पर चल रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार किसकी जीत होगी.

ये भी पढ़ें:-‘जिस चीज को छूता हूं वह सोना बन जाती है’-WWE दिग्गज Roman Reigns ने तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए भरी हुंकार


Topics:

---विज्ञापन---