TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns की दादागिरी, Paul Heyman का जोर से गला दबाकर कर दिया जख्मी, हुआ बड़ा खुलासा

WWE Clash In Paris 2025 में मैच जीतने के बाद पॉल हेमन के ऊपर रोमन रेंस ने हमला किया था. हेमन को रेंस की वजह से इंजरी का सामना करना पड़ा है. दिग्गज ने इसे लेकर अब बड़ा खुलासा किया है.

रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: WWE Clash In Paris 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. दोनों के बीच हुए तगड़े मैच में अंत में रोमन ने जीत हासिल की थी. मैच के बाद रोमन के पूर्व वाइजमैन पॉल हेमन ने उन्हें एक्नॉलेज किया. हालांकि, रेंस ने हेमन को गिलोटिन चोक लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. हेमन का काफी बुरा हाल हो गया था. तब से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. रेंस के हमले के बाद हेमन अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. हेमन ने अब अपनी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रेंस ने उनका गला बहुत जोर से दबा दिया था.

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने क्या कहा?

ESPN First Take के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस द्वारा किए गए हमले के बाद पहली बार पॉल हेमन नज़र आए. हेमन ने वहां पर कहा कि रेंस के हाथों लगी चोटें उनकी स्थायी हो सकती हैं. पॉल हेमन ने कहा,”उन्होंने पब्लिक रूप से कहा कि मेरे गले में खरोंच है या ऐसा ही कुछ है. रोमन रेंस ने मेरा गला बहुत जोर से दबाया था. आप देखेंगे तो मेरी आंख की रक्त वाहिकाएं फट गई थीं. मेरी आंखें आपने देखी होंगी. मुझे नहीं पता कि यह परमानेंट क्षति है या नहीं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-AEW स्टार ने भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali को कहा बुरा रेसलर, इन-रिंग स्किल की आलोचना कर चौंकाया

---विज्ञापन---

रोमन रेंस के ऊपर हुआ था अटैक

Clash In Paris 2025 में शानदार जीत के बाद रोमन रेंस ने अनाउंंस टेबल पर चढ़कर फैंस को अपने जूते साइन कर दिए. इस बीच वहां पर ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने रिंगसाइड पर एक और स्पीयर देकर उनकी हालत खराब कर दी. इसका पूरा फायदा ब्रॉन्सन रीड ने भी उठाया. रीड ने रेंस को तीन सुनामी मूव लगाए. उनके मुंह से खून निकलने लग गया था. उन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद Raw के एपिसोड में बताया गया कि रेंस की पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. रेंस इस समय ऑस्ट्रेलिया में एक फिल्म की शूट के लिए गए हुए हैं. WWE में उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:-Triple H ने WWE से 4 महीने पहले निकाले गए पूर्व चैंपियन की कराई धमाकेदार वापसी, नया अंदाज देखकर फैंस हुए गदगद


Topics:

---विज्ञापन---