Goldberg Net Worth: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. WCW के दिनों से ही वो प्रसिद्ध हो गए थे. रिंग में अपनी फुर्ती और दुश्मन को तहस-नहस करने के लिए वो जाने जाते थे. जुलाई, 2025 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. अब वो रिटायर हो चुके हैं. गोल्डबर्ग ने अपने जज्बे और परिश्रम से खुद को कामयाब बनाया. हर कोई अब उनकी तरह नाम कमाना चाहता है. गोल्डबर्ग का जन्म 27 दिसंबर 1966 को ओक्लाहोमा, यूएस में हुआ था. आज दिग्गज 59 साल के हो गए हैं. WWE से गोल्डबर्ग ने नाम, शोहरत और अच्छा पैसा हासिल किया. आइए आपको बताते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है.
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग की नेटवर्थ कितनी है?
गोल्डबर्ग ने रेसलिंग की दुनिया में ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जिन्होंने उन्हें महान रेसलर्स की फेहरिस्त में खड़ा किया है. उन्होंने अपने करियर में जमकर नाम कमाया और साथ ही पैसा भी. Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग की नेटवर्थ 16 मिलियन डॉलर (करीब 2 अरब) है. गोल्डबर्ग का कमाई का जरिया ज्यादातर रेसलिंग ही रहा है. फिल्मों, एडवर्टाइजमेंट, बिजनेस और मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए भी उन्होंने बढ़िया कमाई की है. WWE द्वारा सऊदी अरब में भी इवेंट्स कराए जाते हैं, जिसमें से कुछ का हिस्सा गोल्डबर्ग भी रह चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE ने गोल्डबर्ग को सऊदी में परफॉर्म करने के लिए हर साल तगड़ा पैसा दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में काम कर रहे Brock Lesnar सहित 3 दिग्गज जिनका अब वर्ल्ड चैंपियन बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
---विज्ञापन---
WWE में गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ लड़ा?
WWE ने 2024 में ऐलान किया था कि वो 2025 में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. 12 जुलाई 2025 को हुए Saturday Night's Main Event में गोल्डबर्ग ने गुंथर के साथ मैच लड़ा. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. मुकाबले में गोल्डबर्ग का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने गुंथर को अच्छी टक्कर दी. अंत में बड़ी मुश्किल से गुंथर ने उनके ऊपर जीत हासिल की. गोल्डबर्ग को अपने रिटायरमेंट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-WWE Live Event रिजल्ट: Roman Reigns के भाई ने दुश्मन को किया ढेर, मेन इवेंट में फेमस स्टार्स का बवाल