TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel 2025 से पहले 48 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 27 साल के करियर का होगा अंत!

WWE Crown Jewel 2025 में एजे स्टाइल्स का मैच जॉन सीना के साथ होने वाला है. दोनों के बीच एक अंतिम मैच घोषित किया गया है. स्टाइल्स ने इससे पहले किकऑफ शो में यह बता दिया है कि वह 2026 में रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. अब अगले साल फैंस उन्हें लेकर बहुत उत्साहित नज़र आएंगे.

WWE

AJ Styles WWE Retirement: WWE Crown Jewel 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में फैंस को जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा. जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. 13 दिसंबर को वह अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनके अलावा एजे स्टाइल्स भी मौजूदा समय में चर्चा में चल रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि 2026 उनका आखिरी होगा. उन्हें लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही थीं. हालांकि, अब स्टाइल्स ने पूरी तरह क्लियर कर दिया है कि वह 2026 में रेसलिंग से संन्यास ले लेंगे. आपको बता दें स्टाइल्स पिछले 27 साल से रेसलिंग कर रहे हैं.

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने क्या कहा?

WWE Crown Jewel 2025 में एजे स्टाइल्स का मैच जॉन सीना के साथ होने वाला है. सीना के फेवरेट विरोधी स्टाइल्स रहे हैं. दोनों के बीच एक अंतिम मैच तय हुआ है. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में पुराने विरोधियों का सामना कर रहे हैं. सीना ने ही स्टाइल्स को मैच के लिए चुनौती पेश की. ट्रिपल एच ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया. स्टाइल्स और सीना के बीच 2018 के बाद पहली बार सिंगल्स मैच होगा.

---विज्ञापन---

पर्थ में WWE के Crown Jewel 2025 किक-ऑफ इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स ने माइकल कोल के साथ इंटरव्यू में अपनी बातें रखीं. उन्होंने वहां पर कंफर्म कर दिया कि वह 2026 में रिटायर हो जाएंगे. स्टाइल्स ने कहा,”मैं बूढ़ा हो रहा हूं. अगर मुझे जवानी का झरना मिल जाए और मैं दो घूंट पी लूं तो मैं जिंदगी भर जूझता रहूंगा. मैं बूढ़ा हो रहा हूं और खुद को शर्मिंदा करने का डर और भी बढ़ रहा है. इंसान की लाइफ में एक वक्त ऐसा आता है जब उसे बिजनेस संभालना होता है. बिजनेस संभालने के बाद फैमिली का संभालने का वक्त आता है. मुझे अब अपने परिवार के साथ टाइम बिताना है. मैं 2026 में रिटायर हो जाऊंगा”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE Crown Jewel 2025 के ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच कितने मुकाबले हुए हैं?

एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच अभी तक चार मुकाबले हो चुके हैं. दोनों के बीच पहला सिंगल्स मुकाबला Money in the Bank 2016 में हुआ था. वहां पर स्टाइल्स ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद WWE SummerSlam 2016 में भी दोनों की टक्कर हुई. वहां पर भी स्टाइल्स ने जीत हासिल की. स्टाइल्स और सीना के बीच तीसरा सिंगल्स मैच Royal Rumble 2017 में हुआ था. इस बार हुए WWE चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना ने बाजी मारी. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था. स्टाइल्स और सीना के बीच अंतिम सिंगल्स मुकाबला 27 फरवरी, 2018 को WWE SmackDown में हुआ था. वहां पर सीना ने जीत दर्ज की. दोनों स्टार्स मौजूदा समय में 2-2 के साथ बराबरी पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 10 अक्टूबर, 2025: फेमस स्टार के ऊपर लगाई गई आग, दिग्गज ने वापसी कर फैंस का जीता दिल


Topics:

---विज्ञापन---