TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE Year Ender 2025: John Cena ही नहीं इन स्टार्स ने भी विलेन बनकर पूरी दुनिया को किया हैरान

WWE के लिए 2025 काफी रोमांचक रहा. कुछ स्टार्स ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया. इसकी शुरुआत सबसे पहले जॉन सीना ने की थी.

इन WWE स्टार्स ने फैंस को चौंकाया

Best Heel Turn: WWE में 2025 में बड़े कारनामे हुए हैं. फैंस को एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली हैं. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को भी सफलता मिली. 2025 में कुछ सुपरस्टार्स ने हील टर्न लेकर अपनी कहानी बदल दी. इन्हें दर्शकों का अच्छा पॉप भी मिला. कुछ ने कैरेक्टर में बदलाव के कारण ये फैसला लिया. जॉन सीना इसमें सबसे बड़ा नाम हैं. खैर यहां हम आपको इस साल के पांच बेस्ट हील टर्न के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई थी.

Elimination Chamber में जॉन सीना का कारनामा

फरवरी में हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया. इसके बाद रोड्स ने द रॉक के आत्मा सौंपने वाले ऑफर को ठुकरा दिया. वहां पर तगड़ा माहौल बन गया था. अंत में रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को हिला दिया. जॉन सीना ने अपने करियर में हमेशा बतौर फेस ही काम किया था. अपने रिटायरमेंट टूर में उन्होंने विलेन किरदार निभाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले WWE को मिला नया चैंपियन, 31 साल के फेमस स्टार ने करियर में रचा इतिहा

---विज्ञापन---

WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक को मिला धोखा

WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. मुकाबले में काफी तगड़ा बवाल मचा. पॉल हेमन ने अंत में सभी को चौंका दिया. उन्होंने पहले पंक को धोखा दिया और बाद में रेंस को भी लो-ब्लो लगा दिया. हेमन ने पंक और रेंस को छोड़कर रॉलिंस का साथ निभाया. पिछले पांच साल से रेंस के साथ ही हेमन काम कर रहे थे.

बैकी लिंच ने उठाया बड़ा कदम

WrestleMania 41 में बैकी लिंच ने धमाकेदार वापसी की. वहां पर उन्होंने लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा. बैकी और लिव नई चैंपियन बनीं. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में बैकी और लायरा को टाइटल गंवाना पड़ा. टाइटल हारने के बाद बैकी ने लायरा के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया. बैकी के इस कदम से सभी हैरान रह गए थे.

ओस्का और कायरी सेन का धोखा

काबुकी वॉरियर्स ग्रुप में ओस्का, कायरी सेन और इयो स्काई ने काम किया. तीनों काफी अच्छी दोस्त हैं. इन्हें कंपनी में तगड़ी सफलता भी मिली. 22 सितंबर को हुए Raw के एपिसोड में ओस्का और कायरी सेन ने स्काई पर हमला कर हील टर्न लिया. दोनों स्टार्स ने रिया रिप्ली को भी खूब पीटा. स्काई इस बड़े धोखे के बाद सदमे में आ गई थीं. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ओस्का और सेन ने उन्हें धोखा दे दिया.

निकी बैला बनीं विलेन

निकी बैला पूरे साल एक्टिव रही हैं. उन्होंने बड़े मुकाबले भी लड़े. कुछ महीने उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के साथ भी काम किया. 10 नवंबर को Raw के एपिसोड में निकी ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने स्टेफनी के ऊपर हमला कर हील टर्न ले लिया. इसके बाद से उनकी राइवलरी वकेर के साथ चल रही है. दोनों के बीच मैच भी हो चुका है. वकेर ने अपने टाइटल को रिटेन किया. अब इनकी दुश्मनी में राकेल रॉड्रिगेज भी शामिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Cody Rhodes का बड़बोलापन, खुद को कंपनी के कानून से ऊपर बताकर किया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---