TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel 2025 का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, Roman Reigns-John Cena समेत कई दिग्गजों का दिखेगा जलवा

WWE Crown Jewel 2025 में फैंस को इस बार तगड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. कंपनी ने दो बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच भी बुक किए हैं, जिनमें बहुत कुछ दांव पर होगा. जॉन सीना, रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सैत रॉलिंस जैसे दिग्गज धमाकेदार एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं कि पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में कौन-कौन से मैच होंगे.

WWE Crown Jewel 2025

Crown Jewel 2025: WWE में Crown Jewel 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. यह सातवां Crown Jewel है जो शनिवार, 11 अक्टूबर, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित RAC एरिना में आयोजित होगा. इस शो में Raw और SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे. इवेंट का मुख्य आकर्षण मेंस और विमेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच होंगे. इनमें Raw और SmackDown के मेंस और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन एक-दूसरे के खिलाफ यह तय करने के लिए टकराएंगे कि कौन बेहतर चैंपियन है.

रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच पर रहेंगी नज़रें

WWE ने Crown Jewel 2025 के लिए अभी तक पांच मुकाबलों का ऐलान किया है. दो चैंपियनशिप मैच, एक टैग टीम मैच और एक सिंगल्स मैच होगा. इसके अलावा एक ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच भी वहां पर होने वाला है, जिसमें रोमन रेंस की टक्कर ब्रॉन्सन रीड के साथ होगी. इस मुकाबले में बहुत बवाल होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि दखलअंदाजी की संभावना हैं. ब्रॉन ब्रेकर और द उसोज़ मैच में आकर तबाही मचा सकते हैं.

---विज्ञापन---

जॉन सीना के मैच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं. 2018 के बाद पहली बार उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. स्टाइल्स उन्हें हराने का दावा कर चुके हैं. इनके बीच अभी तक कुल चार मुकाबले हुए है. दोनों 2-2 की बराबरी पर चल रहे हैं. सीना के करियर का यह अंतिम Crown Jewel इवेंट होगा. वह 13 दिसंबर को अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘चुप रहो’- WWE में Roman Reigns का ‘घमंड’ आया सामने, अपने भाई को दी कड़ी चेतावनी

आप सभी जानते हैं कि ट्रिपल एच ज्यादा इवेंट्स में पांच ही मुकाबले रखते हैं. Crown Jewel से पहले SmackDown का एक अंतिम एपिसोड बचा हुआ है. हो सकता है कि वहां पर किसी मैच का ऐलान कर दिया जाए लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है. खैर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Crown Jewel के लिए अभी तक ऐलान किए गए सभी मैचों के बारे में बताने वाले हैं.

WWE Crown Jewel 2025 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया गया है?

#) कोडी रोड्स (SmackDown अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन) vs सैथ रॉलिंस (Raw WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन)- क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

#) स्टेफनी वकेर (Raw विमेंस वर्ल्ड चैंपियन) vs टिफनी स्ट्रेटन (SmackDown विमेंस चैंपियन)- विमेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

#) जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स- सिंगल्स मैच

#) ब्रॉन्सन रीड vs रोमन रेंस- ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच

#) रिया रिप्ली, इयो स्काई vs ओस्का, कायरी सेन- टैग टीम मैच

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Crown Jewel 2025 में फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलेगा


Topics:

---विज्ञापन---