TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE का सबसे बड़ा विलेन चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए हुआ बाहर, छोड़नी पड़ सकती है चैंपियनशिप

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो शोल्डर इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए हैं. उनके फैंस के लिए ये बहुत ही बुरी खबर है. जानिए उन्हें लेकर रेड ब्रांड के शो में क्या अपडेट दिया गया.

WWE स्टार को लेकर बुरी खबर

Dominik Mysterio: WWE में 2025 डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए शानदार रहा है. बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन उन्होंने बढ़िया काम किया है. जॉन सीना को भी उन्होंने मात दी. 2025 अंत उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. हाल ही में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. फैंस की चिंता इसके बाद बढ़ गई थी. अब Raw के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी ने उन्हें लेकर एक दिल तोड़ देने वाला अपडेट दिया है. शायद वो अब कुछ समय के लिए एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. हो सकता है कि उन्हें मजबूरी में टाइटल भी छोड़ना पड़े.

WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को लेकर क्या कहा?

हाल ही में हुए AAA Guerra de Titanes इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो और एल ग्रांडे अमेरिकानो को ड्रेगन ली और रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बाद में खबर सामने आई कि मैच के दौरान मिस्टीरियो के कंधे में चोट लग गई है. WWE होलीडे टूर के दौरान हुए लाइव इवेंट से भी मिस्टीरियो को हटना पड़ा. उनके मुकाबलों को कंपनी ने रद्द कर दिया.

---विज्ञापन---

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में राकेल रॉड्रिगेज ने बैकस्टेज अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने स्टेफनी वकेर और निकी बैला को लेकर अपनी बात रखी. लिव मॉर्गन भी वहां पर आईं. मॉर्गन ने कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो छुट्टी पर हैं. इसके कुछ देर बाद कमेंटेटर जो टेसिटोर ने ऑफिशियल तौर पर बताया कि मिस्टीरियो अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो गए हैं. कहीं ना कहीं ये मिस्टीरियो और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. डॉम की वजह से कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 के अंत में WWE में Roman Reigns के भाइयों ने चैंपियन बनकर दिखाई दबंगई, फेमस स्टार्स को किया चारों खाने चित

WWE Survivor Series 2025 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिली सफलता

1 नवंबर 2025 को बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. सीना ने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. इसके बाद Survivor Series 2025 में दोनों के बीच रीमैच हुआ. वहां पर लिव मॉर्गन की वापसी के चलते डॉमिनिक को सफलता मिली. उन्होंने सीना को हराकर अपना टाइटल वापस हासिल कर लिया. अब देखना होगा कि मिस्टीरियो की इंजरी को लेकर आगे क्या अपडेट आता है.

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Gunther ने John Cena के ‘छोटे भाई’ पर बरपाया कहर, टैप आउट कराते हुए दी करारी शिकस्त



Topics:

---विज्ञापन---