Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

खतरनाक चोट के कारण मेगास्टार अनिश्चितकाल के लिए WWE से हुए बाहर, अधर में लटका करियर!

WWE के मेगास्टार को पिछले हफ्ते दो स्टार्स ने बैकस्टेज खूब पीटा था. इस खतरनाक अटैक में उन्हें इंजरी का शिकार होना पड़ा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है.

WWE स्टार की हालत हुई खराब

LA Knight: WWE के मेगास्टार एलए नाइट के लिए पिछले कुछ हफ्ते बढ़िया नहीं रहे हैं. गुंथर के खिलाफ उन्हें लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जॉन सीना को रिटायर करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त नहीं हुआ. पिछले हफ्ते द विज़न ने नाइट के ऊपर खतरनाक हमला किया था. उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया. WWE ने अब उनकी इंजरी पर बहुत बड़ा अपडेट दिया है. आपको बता दें, नाइट अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो गए हैं.

WWE स्टार एलए नाइट को लेकर आया बयान

पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच मैच हुआ था. मैच में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की थी. इसके बाद मिस्ट्री मैन ने अनाउंस टेबल पर नाइट को स्टॉम्प लगा दिया था. इस वजह से नाइट को हार का सामना करना पड़ा. रिंग के अंदर ब्रेकर ने नाइट को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया था. बाद में बैकस्टेज भी लोगन और रीड ने नाइट पर हमला किया. रीड ने कार के ऊपर नाइट को सुनामी लगाकर उनकी हालत खराब कर दी थी. उन्हें तुरंत ही एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

---विज्ञापन---

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एलए नाइट की स्थिति को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया. WWE कमेंटेटर वेड बैरेट और जो टेसिटोर ने कहा कि अटैक में नाइट की छाती की हड्डी टूट गई है. उन्होंने ये भी बताया कि चोट के कारण नाइट अनिश्चित के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी थोड़ा मायूस हो गए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Cody Rhodes ने की सारी हदें पार, दुश्मन के घर पर जाकर किया खतरनाक हमला

WWE Royal Rumble 2025 में हो सकती है एलए नाइट की वापसी

Royal Rumble 2025 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होगा. वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में एलए नाइट की सरप्राइज एंट्री हो सकती है. ट्रिपल एच द्वारा उनके लिए आगे शानदार प्लान जरूर बनाया जाएगा. पिछले कुछ सालों में नाइट ने फैंस के दिलों में खूब जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें पुश देने की मांग की जा रही है. देखना होगा कि वो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल कब जीत पाएंगे.

ये भी पढ़ें:-8 WWE सुपरस्टार्स जिनकी चैंपियनशिप पर लटकी तलवार, बहुत जल्द खत्म हो सकती है बादशाहत



Topics:

---विज्ञापन---