Saturday Night’s Main Event: 13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. कंपनी ने इसका बिल्डअप शुरू कर दिया है. जॉन सीना का वहां पर आखिरी मैच होगा. गुंथर के साथ उनकी टक्कर होने वाली है. SmackDown के एपिसोड में आगामी शो को लेकर कहानियों को आगे बढ़ाया गया. एक बड़े मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है. दिग्गज बेली का मुकाबला सोल रुका के साथ होगा. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. आप सभी जानते हैं कि बेली का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है.
WWE SmackDown में हुआ खास सैगमेंट
WWE Saturday Night’s Main Event इस बार बहुत अलग होने वाला है. NXT स्टार्स की वहां पर मेन रोस्टर रेसलर्स के साथ टक्कर होगी. बेली सबसे सफल NXT रेसलर्स में से एक हैं. मेन रोस्टर में भी वह बड़े मुकाम हासिल कर चुकी हैं. हर किसी यंग स्टार के लिए वह प्रेरणा हैं. सोल रुका ने भी NXT में अभी तक बढ़िया काम किया है. कंपनी द्वारा उन्हें समय-समय पर पुश भी दिया गया है. NXT के टॉप स्टार्स की लिस्ट में उनका नाम आता है.
---विज्ञापन---
WWE SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज द मिज़ और निक एल्डिस के बीच सैगमेंट हुआ. मिज़ ने एल्डिस के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया. इस दौरान वहां पर बेली भी आईं. उन्होंने एल्डिस से Saturday Night’s Main Event को लेकर बात की. जनरल मैनेजर ने बताया कि उनका मुकाबला NXT स्टार सोल रुका के साथ होगा. सोल भी सैगमेंट में नज़र आईं. उन्होंने बेली को हराने की धमकी दी. बेली और रुका के बीच मैच को लेकर फैंस भी अब काफी उत्साहित हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-भारत-पाक मूल के रेसलर को पूर्व WWE सुपरस्टार ने घोड़े से बांधकर घसीटा, देखें मजेदार वीडियो
Saturday Night’s Main Event में सबसे बड़ा मैच किसका होगा?
Saturday Night’s Main Event का वाशिंगटन, डीसी में होगा. वहां पर सभी का फोकस जॉन सीना के ऊपर होगा. गुंथर के साथ वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. SmackDown में गुंथर ने द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एलए नाइट को हराया. सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक तगड़ा रहा है. कहा जा रहा है कि सीना का अंतिम मैच देखने के लिए विंस मैकमैहन और डोनाल्ड ट्रंप भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-7 साल बाद WWE दिग्गज The Great Khali के ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान, फेमस स्टार से होगी कांटे की टक्कर