Saturday Night's Main Event: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. इससे पहले 24 जनवरी को Saturday Night's Main Event भी होगा. इसमें कंपनी द्वारा तगड़े मैच बुक किए जाएंगे. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एक फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का मुकाबला खतरनाक रेसलर जेकब फाटू के साथ होगा. कंपनी ने मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है.
WWE SmackDown में मचा बवाल
WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में जेकब फाटू छाए रहे. शुरुआत में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर हमला किया. बाद में उन्होंने किट विल्सन के सैगमेंट में आकर उन्हें धराशाई किया. इसके बाद फाटू ने कोडी रोड्स को रिंग में लड़ाई के लिए बुलाया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. ऑफिशियल्स ने आकर दोनों को पकड़ कर मामले को शांत कराया. इससे पहले कोडी ने अपने सैगमेंट में कह दिया था कि वो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर की हालत खराब करेंगे. कंपनी ने भी मुकाबले को ऑफिशियल करने में ज्यादा देरी नहीं की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 16 जनवरी, 2026: खूंखार रेसलर ने ढाया कहर, Randy Orton ने दिग्गज को दी करारी हार
---विज्ञापन---
जेकब फाटू ने कोडी रोड्स को दिया था झटका
पिछले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड की थी. दोनों के बीच Three Stages Of Hell मैच हुआ था. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच के अंत में मैकइंटायर केज से बाहर निकलने वाले थे, लेकिन वहां पर जेकब फाटू आ गए. फाटू ने रिंग में जाकर ड्रू पर हमला किया. उन्होंने कोडी को भी धराशाई किया. इसका पूरा फायदा मैकइंटायर ने उठाया और वो दरवाजे से बाहर आ गए. इस तरह उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया. फाटू ने इस बार गुस्से में वापसी की है. उनकी नजरें WWE चैंपियनशिप पर भी है. इससे पहले उन्हें अब कोडी का सामना करना है. कोडी और फाटू के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-2026 के मेंस WWE Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाले पहले रेसलर का नाम आया सामने, पूर्व चैंपियन का बड़ा ऐलान