TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE रिंग में एंट्री करते वक्त John Cena हमेशा सैल्यूट क्यों करते हैं? जानें असली वजह

WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. जब वह रिंग में एंट्री करते हैं तो सबसे पहले सैल्यूट मारते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह ऐसा क्यों करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

जॉन सीना

John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रेसलिंग वर्ल्ड में उनका ही नाम गूंज रहा है. सीना के 23 साल का ऐतिहासिक करियर दिसंबर में खत्म हो जाएगा. जॉन की फैन-फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. इसमें सबसे बड़ा हाथ रिंग में उनकी एंट्री स्टाइल का है. उनके एंट्रेंस म्यूजिक को बहुत पसंद किया जाता है. सीना जब स्टेज पर आते हैं तो वह सैल्यूट भी करते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह ऐसा क्यों करते हैं. आइए यहां हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

जॉन सीना के सैल्यूट करने का असली कारण

जॉन सीना हमेशा शॉर्ट्स पहनकर रिंग में आते हैं. स्टेज पर वह सावधान खड़े होकर ऐसे सलामी देते हैं मानो कोई आर्मी अफरस उन्हें आदेश दे रहा हो. WWE.com को खुद सीना इसके पीछे कारण बता चुके हैं. दरअसल सीना अमेरिका की सेनाओं के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में सैल्यूट करते हैं. सीना ने सैनिकों और विमेंस का सम्मान करने के लिए यह परंपरा शुरू की. सीना ने कहा,”यह उन लोगों के प्रति वफादारी का सैल्यूट है जो हमेशा से मेरे साथ खड़े रहे हैं. सालों से यह लोग मेरे साथ हैं. मैं जो सलामी देता हूं वह हमारी सेना के लिए प्रति सम्मान का प्रतीक भी है.”

---विज्ञापन---

सीना ने आगे कहा,”रेसलर से हिप-हॉप ठग बनने और करियर को नए सिरे से आगे बढ़ाने का समय आया तो मैंने सशस्त्र बलों से ही अनुशासन की विचारधारा ली. मैंने जोश, वफादारी और सम्मान को अपनाया. मैं बिल्कुल वैसा भी सोचता हूं जैसा सैनिक सोचते हैं”. सीना अपनी देश की सेना से बहुत प्यार करते हैं. वह इनका सम्मान करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर्स की लिस्ट से WWE किंग Roman Reigns का नाम गायब, भाई ने दिग्गजों को पछाड़कर मारी बाजी

जॉन सीना ने WWE में कितनी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है?

जॉन सीना का WWE करियर बहुत ही शानदार रहा है. फ्यूचर में बहुत जल्द उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. सीना ने WWE में रिकॉर्ड 17 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है. WWE WrestleMania 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर 17वीं बार चैंपियनशिप हासिल की थी. उन्हें रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को पीछे कर बड़ा कारनामा किया. सीना के इस रिकॉर्ड को आगे जाकर तोड़ पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल काम होगा.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर Triple H की खराब बुकिंग के कारण अधर में लटका हुआ है


Topics:

---विज्ञापन---