TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel 2025 में Seth Rollins का दांव पर लगा करियर, Paul Heyman ने Roman Reigns को आड़े हाथ लेकर दी चेतावनी

WWE Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होगा. इनके बीच इस बार क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच तय किया गया है. रॉलिंस के लिए मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह कोडी के खिलाफ आजतक एक भी मैच नहीं जीते हैं. अब तो उन्हें पॉल हेमन ने भी चेतावनी दे दी है. जानिए Raw के लेटेस्ट एपिसोड में हेमन ने क्या कहा?

WWE

Seth Rollins: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन कुछ ही दिन बाद पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. 11 अक्टूबर को होने वाले इस शो में तगड़े मुकाबले होंगे. सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच भी क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. रोड्स अभी तक रॉलिंस को तीन बार हरा चुके हैं. रोड्स के खिलाफ इस बार होने वाले मैच पर सैथ के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा होगा. एक तरह से कहा जाए तो यह करियर बचाने वाला मैच होगा. पॉल हेमन ने भी उन्हें चेतावनी दी है. रॉलिंस की हार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.

WWE Raw में पॉल हेमन का बड़ा बयान

SummerSlam 2025 में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. रॉलिंस को अभी तक ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का बढ़िया साथ मिला हुआ है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज रॉलिंस और पॉल हेमन की बात हुई. हेमन ने वहां पर रॉलिंस को बताया कि अगर वह कोडी के खिलाफ हारेंगे तो क्या होगा.

---विज्ञापन---

पॉल हेमन ने सैथ रॉलिंस से कहा,”अगर आप कोडी रोड्स से हार जाते हैं तो आप लॉकर रूप खो देते हैं. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का यह भरोसा खो देते हैं कि आपका विजन ही हमें फ्यूचर की ओर ले जाता है. रेसलमेनिया के बाद जो कुछ भी हमने बनाया है, आप उसे छोड़ देते हैं. आप इस तथ्य को भी छोड़ देते हैं कि पूरा नेटिफ्लिक्स युग रॉलिंस के इर्द-गिर्द ही रचा गया है. आप एक सेकेंड्री चैंपियन बनने के अलावा कुछ नहीं बन पाते. तो आप अहसान करें और हारें नहीं. कोडी रोड्स तुमसे 3-0 से आगे हैं. मैं आपका सीक्रेट हथियार हूं. आप कोडी से हार जाते हैं तो किसी समय मुझे खुद से पूछना होगा कि मैंने आपको क्यों चुना? मुझे खुद से पूछना होगा कि मैंने रोमन रेंस की बजाए आपको क्यों चुना”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 6 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns ने दुश्मन को किया ढेर, चैंपियन की करारी हार, मेन इवेंट में बड़ा धोखा

WWE Crown Jewel 2025 में हो सकती है चीटिंग

Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा भी कर चुके हैं. पिछले साल कोडी ने गुंथर को हराकर क्राउन ज्वेल टाइटल अपने नाम किया था. इस बार कोडी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रॉलिंस के पास ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन हैं. इन तीनों की वजह से रॉलिंस को जीत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:-Goldberg को रिटायर करने वाले रेसलर होगा John Cena का अंतिम WWE विरोधी, रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---