John Cena & Vince McMahon:13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. WWE ने इसे ऐतिहासिक बनाने की ठान ली है. सीना का 23 साल का करियर बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. सीना का आखिरी विरोधी भी तय हो गया है. द रिंग जनरल गुंथर के साथ उनकी टक्कर होगी. गुंथर ने SmackDown के एपिसोड में एलए नाइट को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. खैर पिछले एक महीने से अफवाहें सामने आ रही हैं कि सीना के आखिरी मैच का हिस्सा विंस मैकमैहन भी बनेंगे. WWE की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है. एक रिपोर्ट में मैकमैहन को लेकर बुरी खबर सामने आई है.
क्या WWE Saturday Night’s Main Event में आएंगे विंस मैकमैहन?
विंस मैकमैहन 2024 की शुरुआत में WWE से चले गए थे. वहीं 2022 में उन्होंने क्रिएटिव हेड का पद छोड़ दिया था. WWE में जॉन सीना की सफलता के पीछे विंस का बहुत बड़ा हाथ है. उनके एरा में ही जॉन को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली. फैंस और कई दिग्गजों का कहना है कि विंस को सीना के आखिरी मैच में जरूर आना चाहिए. सीना और विंस की दोस्ती भी काफी अच्छी है.
---विज्ञापन---
विंस मैकमैहन को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं. Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जॉन सीना के आखिरी मैच में विंस का आना लगभग नामुमकिन है. अल्वारेज के अनुसार,”मौजूदा समय में विंस मैकमैहन के जॉन सीना के अंतिम मैच में आने की संभावना तेजी से कम होती जा रही है. यह काफी असंभव है.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-7 साल बाद WWE दिग्गज The Great Khali के ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान, फेमस स्टार से होगी कांटे की टक्कर
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर कैसा रहा?
जॉन सीना के रिटायरमेंट की शुरुआत जनवरी 2025 से हुई थी. सीना ने मेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया. इसके बाद एलिमिनेशन चैंबर में द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. सीना ने रेसलमेनिया 41 में 17 वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा. सीना ने रिटायरमेंट टूर में अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया, जिसमें रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ, सीएम पंक, एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर शामिल हैं. कोडी रोड्स के साथ उनके दो मुकाबले हुए. इसके अलावा दो बार उनकी टक्कर डॉमिनिक मिस्टीरियो से भी हुई.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के लिए बड़े मैच की घोषणा, फेमस स्टार को दिग्गज के खिलाफ मिला मौका