WWE Raw: WWE Royal Rumble 2026 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा. शो में बड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. 5 जनवरी 2026 के बाद से रेड ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस के भाई जिमी उसो नज़र नहीं आए हैं. जे उसो अकेले ही काम कर रहे हैं. कंपनी ने जिमी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया था और इस वजह से फैंस की चिंता बढ़ गई थी. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में कमेंटेटर माइकल कोल ने जिमी को लेकर जानकारी प्रदान की है, जिसके बारे में जानकर फैंस को दुख हो सकता है.
WWE स्टार जिमी उसो को लेकर आया बयान
दिसंबर 2025 के अंत में जे उसो और जिमी उसो ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती. कंपनी ने उसोज़ को इस बार बड़ा पुश दिया. इसके बाद 5 जनवरी 2026 के एपिसोड में उसोज दिखाई दिए थे. दोनों ने टैग टीम डिवीजन को चेतावनी दी. हाल ही में ये खुलासा हुआ कि जिमी यूरोप दौरे पर नहीं गए हैं. Raw के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर्स मैच हुआ. मुकाबले से पहले जे उसो ने भी रिंग में एंट्री की. इस दौरान माइकल कोल ने जिमी का जिक्र किया. उन्होंने कहा,”जिमी उसो यहां नहीं है, वो किसी पर्सनल समस्या से जूझ रहे हैं”. जिमी की समस्या का खुलासा नहीं किया गया है. अगर जिमी को ज्यादा परेशानी होगा तो फिर उनसे टाइटल भी छीना जा सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 26 जनवरी, 2026: Roman Reigns के भाइयों को मिले नए विरोधी, मेन इवेंट में CM Punk को मिला धोखा
---विज्ञापन---
द उसोज़ को मिले नए विरोधी
WWE Raw के एपिसोड में अल्फा अकादमी, न्यू डे, लॉस अमेरिकानो और अमेरिकन मेड के बीच वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के लिए नंबर-1 कंटेंडर्स मैच हुआ. इस मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. मैच के दौरान रिंगसाइड पर जे उसो भी मौजूद थे. अंत में अल्फा अकादमी के ओटिस और अकीरा टोजोवा ने चौंकाने वाली जीत हासिल की. अब ये दोनों स्टार्स उसोज़ को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे. नजरें इस बात भी रहेंगी कि जिमी उसो की कब वापसी होगी. उनके आने के बाद ही मैच तय हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:-2026 के Royal Rumble मैच में 8 WWE स्टार्स की एंट्री का ऐलान, Raw का सबसे बड़ा ग्रुप मचाएगा तबाही!