TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में आया 6 फुट 1 इंच के खूंखार रेसलर का तूफान, वापसी कर एक झटके में पूर्व ट्राइबल चीफ को किया ढेर

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. मेन इवेंट में मैच के बाद फेमस स्टार ने वापसी कर अपने दुश्मन की हालत खराब की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

SmackDown: WWE Survivor Series 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ के लिए यह शो अच्छा और बुरा दोनों रहा. वायट सिक्स के लीडर और 6 फुट 1 इंच के अंकल हाउडी ने धमाकेदार वापसी कर सिकोआ को धराशाई कर दिया. एक तरह से कहा जाए तो हाउडी के तूफान में सिकोआ उड़ गए. उनके चेहरे के हाव-भाव ही बदल गए थे. सिकोआ ने भी नहीं सोचा होगा कि एक बड़ी जीत के बाद उन्हें बुरी चीज सहनी पड़ेगी.

WWE SmackDown में हुआ बड़ा मैच

SmackDown के मेन इवेंट में 5v5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच हुआ. इसमें सोलो सिकोआ की MFT टीम का मैच सैमी ज़ेन के ग्रुप से हुआ. सैमी के साथ रे फीनिक्स, शिंस्के नाकामुरा और मोटर सिटी मशीन गन्स थे. पहले दो एलिमिनेशन तक मुकाबला बराबरी का रहा था लेकिन इसके बाद चीजें बदल गईं. सैमी अपनी टीम में अकेले बचे थे. उन्हें MFT के अन्य तीन सदस्यों को एलिमिनेट करना था. उन्होंने दो को बाहर किया लेकिन सिकोआ से हार गए. सिकोआ ने उन्हें जबरदस्त समोअन स्पाइक लगाया.

---विज्ञापन---

जीत के बाद सोलो सिकोआ रिंग में जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन अचानक एरीना में अंधेरा छा गया. जब लाइट खुली तो रिंग में वायट सिक्स की टीम मौजूद थी. MFT और वायट सिक्स की राइवलरी पिछले कुछ समय से चल रही है. अंकल हाउडी भी वहां पर सोलो के पीछे खड़े थे. उन्होंने रिंग के बीच में सिकोआ को सिस्टर एबीगेल लगाकर धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में अपने अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले भावुक हुए John Cena, फैंस से की बड़ी अपील

WWE में जल्द होगा MFT और वायट सिक्स का मैच

WWE में पिछले कुछ समय से वायट सिक्स का जलवा देखने को नहीं मिल रहा है. अब इनकी वापसी हो गई है. यहां से एक बात और पता चल गई है कि MFT और वायट सिक्स की राइवलरी खत्म नहीं हुई है. बहुत जल्द फैंस को इनके बीच बड़ा मैच देखने को मिल सकता है. अंकल हाउडी ने इस बार सोलो सिकोआ को धराशाई किया है. देखना होगा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में सिकोआ अपनी टीम के साथ इसका बदला कैसे लेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series से पहले 28 साल की महिला रेसलर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज


Topics:

---विज्ञापन---