TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Triple H ने WWE में Roman Reigns के अगले कदम का किया खुलासा, जल्द बन सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन

WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस और उनके साथियों को मेंस वॉरगेम्स मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब ट्रिपल एच ने रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 का सफल समापन हो गया है. रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में दिखाई दिए. मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन, सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स की टक्कर ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन ब्रेकर से हुई. रेंस और उनके साथियों की मुकाबले में हार हुई. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि WWE में रेंस का अगला कदम क्या होगा. ट्रिपल एच ने इसका जवाब शो के बाद दिया.

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?

ट्रिपल एच WWE Survivor Series 2025 के पोस्ट शो में आए थे. वहां पर उनसे पूछा गया कि रोमन रेंस कौन सा वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहेंगे. ट्रिपल एच ने कहा कि रोमन वर्ल्ड टाइटल से आगे निकल गए हैं. द गेम ने बताया,”जब आपके पास रोमन रेंस जैसा स्टार हो, जब आप उनके बारे में बात करते हैं, तो वह वर्ल्ड टाइटल से भी आगे निकल जाता है. वह रॉयल रंबल और एलिमिनेशन चैंबर से भी आगे निकल जाता है. क्या रोमन को क्वालिफाई करने की जरूरत है. यह एक ऐसा फैसला है जो हमें WWE में बहुत जल्द लेना होगा. मुझे लगता है कि इनमें से कोई एक, सीएम पंक या कोडी रोड्स, रोमन से टक्कर लेने की राह पर है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी बातें जो WWE ने Survivor Series WarGames 2025 के जरिए इशारों-इशारों में बताई

---विज्ञापन---

मेंस वॉरगेम्स मैच के बाद क्या हुआ?

मेंस वॉरगेम्स मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने सीएम पंक को उठाया. वहां पर कोडी रोड्स भी आए. तीनों का स्टेयरडाउन हुआ. इसके बाद रोमन ने कोडी से कहा कि वह अंतिम बार उनके साथ टीम में थे. इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी आगे जाकर इनके बीच तीसरे मैच का प्लान कर रही है. ट्रिपल एच ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. कोडी और रेंस की दुश्मनी एक बार फिर देखने को मिल सकती है. ऐसा हुआ तो फिर रेंस नए चैंपियन भी बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में CM Punk के ऊपर रहस्यमयी हमला करने वाला शख्स कौन था? हुआ बड़ा खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---