TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series से पहले 28 साल की महिला रेसलर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज

WWE Survivor Series 2025 से पहले एक फेमस स्टार को उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी है.

WWE

Congratulations To WWE Stars: WWE Survivor Series 2025 काफी नजदीक आ गया है. चार बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया है. विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस मुकाबले में लैश लीजेंड भी एक्शन में दिखेंगी. उनका डेब्यू होने वाला है. प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले लीजेंड को लेकर दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ गई है. लीजेंड ने NXT स्टार ट्रिक विलियम्स के साथ अपने रिलेशन को आग बढ़ा दिया है. दोनों ने सगाई कर ली है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE सुपरस्टार लैश लीजेंड का बड़ा बयान

ट्रिक विलियम्स और लैश लीजेंड दो साल से रिलेशन में हैं. उनका रिश्ता अब और मजबूत हो गया है. दोनों का इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो सामने आया है. यह कपल अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहा है. सबसे बड़ी बात है कि विलियम्स ने घुटनों के बल बैठ कर लीजेंड को शादी के लिए प्रपोज किया. विलियम्स ने कहा कि वह लैश के बिना नहीं रह सकते हैं और हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

लीजेंड ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए फैंस को इस खबर के बारे में बताया. उन्होंने कहा,”लाखों बार हां. इस पोस्ट को लिखते हुए मैं भावुक हो रह हूं लेकिन मेरे अंदर खुशी और शांति है. अगर आप मुझे जानते हैं तो मैं अपने पति के साथ खिलवाड़ नहीं करती. मैं उनसे शब्दों से ज्यादा प्यार करती हूं. ट्रिक विलियम्स के साथ आगे की जिंदगी बिताने के लिए आभारी हूं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 28 नवंबर, 2025: पूर्व ट्राइबल चीफ ने मचाया गदर, Roman Reigns के भाई ने दिग्गज को दी मात

WWE Survivor Series 2025 में लैश लीजेंड मचाएंगी बवाल

Survivor Series 2025 में लैश लीजेंड का आतंक देखने को मिलेगा. विमेंस वॉरगेम्स मैच में वह हील टीम का हिस्सा हैं. उनके साथ नाया जैक्स, ओस्का, कायरी सेन और बैकी लिंच हैं. लीजेंड को धराशाई करना बेबीफेस टीम के लिए काफी मुश्किल है. बिल्डअप के दौरान भी लीजेंड ने अपनी खूब ताकत दिखाई. वॉरगेम्स मैच में वह अपनी ताकत से सभी को प्रभावित कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में अपने अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले भावुक हुए John Cena, फैंस से की बड़ी अपील


Topics:

---विज्ञापन---