TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

John Cena को अंतिम बार Raw में देखने के लिए फैंस को ढीली करनी पड़ेगी जेब, WWE ने बढ़ा दिए टिकटों के दाम

WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में बहुत मजा आने वाला है. कुछ स्टार्स की वापसी हो सकती है. सबसे बड़ी बात है कि जॉन सीना अपने करियर में अंतिम बार रेड ब्रांड के शो में नज़र आएंगे. उन्हें लेकर फैंस उत्साहित हैं. खैर एरीना में टिकटों की कीमतों को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

जॉन सीना

John Cena: WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड ऐतिहासिक होने वाला हैं क्योंकि जॉन सीना अंतिम बार रेड ब्रांड में नज़र आएंगे. एक तरह से कहा जाए तो Raw से सीना का रिटायरमेंट हो जाएगा. इस वजह से कंपनी ने इसे दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन में कराने का फैसला लिया है. एक आखिरी बार सीना को देखने के लिए एरीना खचाखच भरा होगा. WWE भी इसे सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है. टिकटों की कीमतों का भी खुलासा हो गया है.

WWE ने टिकट किए महंगे

WWE Raw में एक युग का अंत अगले हफ्ते होने वाला है. कंपनी कमाई के मामले में इसका पूरा फायदा उठा रही है. टिकटों की कीमतों में काफी उछाल आ गया है. सीना को देखने के लिए फैंस अपनी जेबें ढीली कर रहे हैं. अब अगले हफ्ते Raw का एपिसोड साल के सबसे अधिक मांग वाले टिकटों में से एक बन रहा है. आपको बता दें मैडिसन स्क्वायर गार्डन में सबसे सस्ती सीट की कीमत 225 डॉलर (करीब 20 हजार रुपए) है. इसके अलावा रिंग के पास वाली सीट की कीमत 2000 डॉलर ( करीब 1 लाख 80 हजार) है. वैसे इस तरह सीट की कीमत हमेशा बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में होती है. WWE सीना के रिटायरमेंट टूर का पूरा लाभ लेना चाहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी का ऐलान! दुनिया के सबसे बड़े एरीना में मचेगी तबाही

---विज्ञापन---

WWE Raw में जॉन सीना ने जीता टाइटल

Raw का पिछले हफ्ते का एपिसोड बॉस्टन में हुआ था. वहां पर जॉन सीना आए थे. ट्रिपल एच ने सीना के होमटाउन में उनका स्वागत किया था. सीना का मुकाबला वहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था. एक तगड़े मुकाबले में सीना ने जीत दर्ज कर टाइटल अपने नाम किया. सीना ने अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीता और अब वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं. सीना ने डॉमिनिक के 204 दिनों के शानदार टाइटल रन का अंत किया.

ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें John Cena के रिटायरमेंट टूर की भारी कीमत चुकानी पड़ी है, फेमस स्टार्स को मजबूरन गंवाना पड़ा टाइटल


Topics:

---विज्ञापन---