TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

WWE ने 6 महीने बाद Roman Reigns के भाइयों के मैच का किया ऐलान, 2 मॉन्स्टर्स के खिलाफ होगी आर-पार की जंग

WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. वहां पर फैंस को तगड़े मैच देखने को मिलेंगे. कंपनी ने लिस्ट में एक और तगड़ा मैच जोड़ दिया है.

WWE

Wrestlepalooza: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza है. इसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. कंपनी इसकी तैयारियों में लगी हुई है. कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़े मैच घोषणा की गई. रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो भी वहां पर बवाल मचाते हुए नज़र आएंगे. दोनों का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ तय कर दिया गया है. लंबे समय बाद द उसोज़ का जलवा फैंस को रिंग में देखने को मिलने वाला है.

WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट

पिछले कुछ हफ्तों से ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ राइवलरी में जे उसो उलझे हुए हैं. पिछले हफ्ते ब्रेकर और रीड ने जे की हालत खराब की. उन्हें बचाने के लिए जिमी उसो आए. इस हफ्ते Raw की शुरुआत जे उसो और जिमी उसो ने की. दोनों को साथ देखकर फैंस खुश हो गए. बहुत जल्द इनके सैगमेंट में ब्रेकर और रीड ने दखलअंदाजी की. सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी. इनके बीच ब्रॉल की नौबत आ गई थी लेकिन एलए नाइट ने आकर ब्रेकर और रीड पर हमला कर दिया.

---विज्ञापन---

रिंग में जे और जिमी की मदद के लिए नाइट आए लेकिन मामला अभी ठीक नहीं हुआ है. नाइट और जे के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. मौका पाकर रीड और ब्रेकर रिंग से भाग गए थे. इसके बाद जे और नाइट के बीच रिंग में बहस जारी रही. जिमी उसो ने दोनों को समझाया. WWE ने मामले को हाइप करते हुए Wrestlepalooza में ब्रेकर और रीड का मैच द उसोज़ के साथ ऑफिशियल कर दिया. उसोज़ ने इस साल मार्च में अंतिम बार साथ में मैच लड़ा था. इन्होंने ए-टाउन डाउन अंडर को मात दी थी. अब छह महीने बाद अब उसोज़ की साथ में वापसी हो रही है.

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में रोमन रेंस का नहीं होगा मैच

हाल ही में हुए Clash in Paris में रोमन रेंस ने ब्रॉन्सन रीड को हराया था. मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर और रीड ने मिलकर रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी. ब्रेकर ने दो स्पीयर और रीड ने तीन सुनामी रेंस को दिए. उनके मुंह से खून निकलने लग गया था. इसके बाद Raw के एपिसोड में बताया गया कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो Wrestlepalooza 2025 में रेंस का मैच होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें:-WWE ने इतिहास के 10 सबसे खतरनाक स्टार्स की लिस्ट की जारी, Roman Reigns को झटका, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मारी बाजी


Topics:

---विज्ञापन---