TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel में 32 साल के रेसलर ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार को 2025 में मिली पहली हार

WWE Crown Jewel 2025 में क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए स्टेफनी वकेर और टिफनी स्ट्रेटन के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया. इनके खतरनाक मूव्स देखकर फैंस भी खुश हो गए थे. मैच के बाद दिग्गज ट्रिपल एच ने भी एंट्री की. उन्होंने चैंपियन को सम्मानित किया. जानिए पूरे मैच में क्या-क्या हुआ.

WWE Crown Jewel 2025

WWE Crown Jewel Women’s Championship Match: WWE Crown Jewel 2025 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर और विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन के बीच तगड़ा मैच हुआ. यह क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच था. दोनों स्टार्स ने किसी को भी निराश ना करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया. अंत में वकेर ने जबरदस्त जीत हासिल कर करियर में पहली बार इस टाइटल को जीतकर इतिहास रचा. वह क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी महिला रेसलर हैं. पिछले साल इस टाइटल को लिव मॉर्गन ने जीता था.

WWE Crown Jewel 2025 में विमेंस स्टार्स ने दिया तगड़ा मैच

स्टेफनी वकेर और टिफनी स्ट्रेटन ने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए रिंग में कदम रखा था. इनके बीच पहली बार मेन रोस्टर में सिंगल्स मैच हुआ. दोनों ने मैच की शुरुआत में ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया था. टिफनी ने कुछ देर तक मैच में नियंत्रण बनाए रखा लेकिन बाद में वकेर ने भी अपनी ताकत दिखाई. दोनों ने मैच में लगातार अपनी पकड़ बनाए रखी थी. वकेर और टिफनी ने शानदार एथलेटिक क्षमता और जोश का परिचय दिया.

---विज्ञापन---

दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे को पिन की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. वकेर ने टिफनी की डेविल्स किस से भी हालत खराब की. मैच का अंत शानदार रहा. टिफनी ने वकेर को मूनसॉल्ट लगाया लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. वकेर वहां से हट गईं. उन्होंने तुरंत ही अपना फिनिशिंग मूव टिफनी को लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-चलते WWE मैच में Roman Reigns ने दिखाया क्रिकेट बैट से जलवा, दुश्मन को गेंद समझकर जड़ दिया शॉट

ट्रिपल एच ने स्टेफनी वकेर को किया सम्मानित

32 साल की स्टेफनी वकेर ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर बहुत बड़ा कारनामा किया है. 2025 में उन्होंने टिफनी को पहली हार दी है. स्ट्रेटन की विनिंग स्ट्रीक अब खत्म हो गई है. मैच के बाद ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रखा. उन्होंने वकेर को टाइटल देकर उन्हें सम्मानित किया. वकेर को इस बार कंपनी ने बड़ा पुश दिया है. अब देखना होगा कि उनका अगला विरोधी कौन होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 में John Cena ने लगाया शतक, 13 हजार लोगों के सामने दुश्मन को चटाई धूल


Topics:

---विज्ञापन---