Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 का सफल समापन हो गया है. मेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ. रोमन रेंस की टीम का सामना ब्रॉक लैसनर की टीम से हुआ. एरीना में करीब 46 हजार दर्शक मौजूद थे. सभी को लगा था कि रेंस और उनके साथियों की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बेबीफेस टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. हील टीम की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता. एक ब्लैक हुड पहनकर आए शख्स ने हील टीम की मदद की. ब्रॉन ब्रेकर ने अंत में सीएम पंक को पिन किया.
WWE Survivor Series 2025 में हुआ खतरनाक मैच
मेंस वॉरगेम्स मैच की शुरुआत सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर ने की. इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, कोडी रोड्स, ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और द उसोज़ ने एंट्री की. हील टीम से सबसे अंत में ब्रॉक लैसनर और बेबीफेस टीम से रोमन रेंस. लैसनर ने आते ही सभी को सुपलेक्स और एफ-5 लगाकर धराशाई किया. कोई भी उनके सामने टिक नहीं पाए. रेंस के आते ही लैसनर रिंग के बाहर आए गए. रोमन ने लैसनर को तीन सुपरमैन पंच लगाए. द बीस्ट ने रेंस को अनाउंस टेबल पर एफ-5 लगाया. लैसनर पीट-पीटकर रेंस को रिंग में ले गए और इसके बाद असली वॉरगेम्स शुरू हुआ.
---विज्ञापन---
ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स और सीएम पंक ने पटका. लोगन पॉल को पॉल हेमन ने ब्रॉस नकल्स दिया. उन्होंने कोडी और द उसोज़ की इससे हालत खराब की. रेंस ने इसके बाद लोगन को स्पीयर लगाया. रेंस ने रीड और मैकइंटायर को सुपरमैन पंच दिया. रेंस ने ब्रेकर को स्पीयर लगाया. रोमन ने टेबल पर लैसनर को भी स्पीयर लगाया. कुछ देर बाद ब्रेकर ने सभी की स्पीयर से हालत खराब कर दी. सभी स्टार्स का बुरा हाल हो गया था. ब्रेकर और पंक वहां पर मौजूद थे. अचानक एक ब्लैड हुड पहने हुए शख्स ने केज के ऊपर से रिंग में एंट्री की. उसने पंक को किक मारकर स्टॉम्प लगा दिया. इसका फायदा ब्रेकर ने उठाया. ब्रेकर ने पंक को स्पीयर लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में John Cena की हार और नया चैंपियन मिलने पर Triple H की प्रतिक्रिया सामने आई
मैच के बाद दिखी टेंशन
मेंस वॉरगेम्स मैच में जीत के बाद हील टीम ने रिंग के बाहर हाथ ऊपर कर जश्न मनाया. ब्रॉक लैसनर भी खुश दिखाई दिए. रिंग में बेबीफेस टीम काफी निराश थी. रोमन रेंस ने सीएम पंक को उठाया. इसके बाद वहां पर कोडी रोड्स भी आए. तीनों के बीच मामला थोड़ा खराब दिखा. रेंस ने कोडी से कहा कि वह अंतिम बार उनके साथ टीम में थे और आगे कभी ऐसा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series रिजल्ट्स, 29 नवंबर, 2025: Roman Reigns-Brock Lesnar ने मचाई तबाही, John Cena के टाइटल रन का अंत