TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Roman Reigns के भाई सहित 13 WWE स्टार्स ने 2026 Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान, John Cena का दुश्मन भी शामिल

WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. कुछ स्टार्स ने इन दोनों मैचों में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Royal Rumble 2026

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. वीकली शोज में आगामी पीएलई का बिल्डअप शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स ने सबसे पहले कहा था कि वो रंबल मैच में एंट्री करेंगे. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी कुछ स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया है.

मेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर बड़ा ऐलान

Raw के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत गुंथर ने की. उन्होंने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की हार पर बात की. इसके बाद उन्होंने रंबल मैच में अपनी एंट्री की घोषणा की. शो में रोमन रेंस के भाई जे उसो का सैगमेंट भी हुआ. जे ने कहा कि वो पिछले साल की तरह इस बार भी रंबल मैच जीतेंगे. उन्होंने भी अपनी एंट्री की घोषणा की. जे ने कहा कि वो रेसलमेनिया 42 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं. रे मिस्टीरियो, ड्रेगन ली और पेंटा इस समय साथ में काम कर रहे हैं. रेड ब्रांड के शो में तीनों ने बता दिया है कि वो भी सऊदी अरब में होने वाले रंबल मैच में हिस्सा लेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 19 जनवरी, 2026: John Cena का बना भद्दा मजाक, CM Punk ने टाइटल मैच में मचाया घमासान

---विज्ञापन---

विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स

विमेंस रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का अभी तक किसी ने ऐलान नहीं किया था. Raw के एपिसोड में सबसे पहले रिया रिप्ली और इयो स्काई ने बताया कि वो आगामी विमेंस रंबल मैच में हिस्सा लेंगी. इसके बाद लिव मॉर्गन, रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने भी रंबल मैच में बवाल मचाने का ऐलान किया. बेली और लायरा वैल्किरिया ने भी रंबल मैच में एंट्री की घोषणा की. ओस्का ने भी कह दिया है कि वो इस बार का रंबल मैच जीतने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE ने 2026 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले 6 स्टार्स के नाम का किया खुलासा! Triple H ने की बड़ी गलती?


Topics:

---विज्ञापन---