TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

WWE में लैजेंड किलर Randy Orton की धमाकेदार वापसी का ऐलान, Survivor Series 2025 के बाद फैंस को मिलेगा तोहफा

WWE में इस समय रैंडी ऑर्टन का जलवा नहीं दख रहा है. वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं और इसका कोई ठोस कारण भी सामने नहीं आया है. मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. खैर अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. बहुत जल्द फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है.

रैंडी ऑर्टन

Randy Orton Return: WWE में यह साल दिग्गज रैंडी ऑर्टन के लिए ज्यादा खास नहीं रहा है. बड़े मौकों पर वह गायब ही रहे हैं. उनकी बुकिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब आप सोचिए Survivor Series 2025 आने वाला है और ऑर्टन रिंग में नहीं हैं. WWE ने उनकी वापसी को एडवर्टाइज भी कर दिया है लेकिन इस बार से फैंस खुश नहीं होंगे. 2025 के अंतिम सबसे बड़े इवेंट Survivor Series का हिस्सा ऑर्टन नहीं बनने वाले हैं.

WWE रिंग में कब होगी लैजेंड किलर रैंडी ऑर्टन की वापसी?

रैंडी ऑर्टन के काम का शेड्यूल कम किया गया है. वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में उनकी पत्नी किम ऑर्टन ने उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस दौरान दोनों के बच्चे भी साथ में थे. हालांकि, ऑर्टन को फैंस रिंग में देखना चाहते हैं. ऑर्टन के फ्यूचर पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. WWE की वेबसाइट ने 5 दिसंबर को ऑस्टिन, टेक्सस में होने वाले SmackDown के टेपिंग शो के लिए ऑर्टन को एडवर्टाइज किया है. शो में उनके अलावा कोडी रोड्स, टिफनी स्ट्रेटन, ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन और शार्लेट फ्लेयर हैं. यह Survivor Series के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होगा. यहां से यह भी क्लियर हो जाता है कि ऑर्टन Survivor Series का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-17 साल बाद Triple H के एरा में WWE दिग्गज की होगी वापसी! एक अंतिम मैच के लिए भरी हुंकार

---विज्ञापन---

WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन ने कब लड़ा था अंतिम मैच?

WWE में 3 अक्टूबर, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में अंतिम बार रैंडी ऑर्टन दिखाई दिए थे. वहां पर कोडी रोड्स के साथ मिलकर उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का सामना किया था. इनके बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने दखलअंदाजी देकर ऑर्टन को स्टॉम्प लगा दिया था. यह चीज रेफरी नहीं देख पाए थे. इस वजह से ही ऑर्टन और कोडी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ऑर्टन टीवी पर नज़र नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें:-John Cena की बादशाहत खत्म करने के लिए तैयार 3 WWE सुपरस्टार! दिग्गज के ‘आखिरी’ मैच में तबाही मचना तय


Topics:

---विज्ञापन---