TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

’23 सालों में…’- WWE Raw में John Cena ने अपने अंतिम मैच का किया ऐलान, रिटायर होने से पहले दांव पर लगेगा टाइटल!

WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है. वहां पर जॉन सीना भी अंतिम बार नज़र आएंगे. हाल ही में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. खैर शो से पहले सीना ने बड़ी बात सोशल मीडिया के जरिए कही है.

WWE

John Cena: WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले इस शो में जॉन सीना अंतिम बार अपने करियर में नज़र आएंगे. इसके बाद वह रेड ब्रांड से रिटायर हो जाएंगे. फैंस जरूर उन्हें लेकर भावुक होंगे. अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. खैर आगामी Raw के एपिसोड से पहले सीना ने बड़ा ऐलान कर हुंकार भर दी है.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने की बड़ी घोषणा

17 नवंबर (भारत में 18 नवंबर) को होने वाले Raw के एपिसोड के लिए जॉन सीना को पहले से शेड्यूल किया गया है. इससे पहले सीना ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए कहा,”23 सालों में आपने मुझे WWE Raw पर 544 मैच लड़ने का मौका दिया है. WWE इतिहास में सबसे ज्यादा. मेरा पसंदीदा मैच…मेरा अगला मैच है, जो मेरा आखिरी मैच होगा”.

---विज्ञापन---

सीना ने साफ कर दिया है कि वह अगले हफ्ते मैच लड़ेंगे. इसका मतलब है कि वह अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. सवाल यह है कि उनका विरोधी कौन होगा. हो सकता है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो को रीमैच मिल जाए. इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर भी हैं, जिन्होंने कहा है कि वह सीना के लिए तैयार हैं. आगामी 29 नवंबर को होने वाले Survivor Series में सीना का मैच होने वाला है. उनकी टक्कर किसके साथ होगी यह तय नहीं है. हो सकता है कि वह मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का हिस्सा बन जाएं. अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में कई खुलासे हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series से पहले 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने 3 साथियों को दिया धोखा, बड़े मुकाबले से बाहर होकर फैंस कौ चौंकाया

WWE Raw में जॉन सीना को मिली थी सफलता

Raw का लेटेस्ट एपिसोड बॉस्टन में हुआ था, जो जॉन सीना का होमटाउन है. वहां पर उनका स्वागत करने के लिए जॉन सीना आए थे. सीना और ट्रिपल एच के सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी दखलअंदाजी की. बाद में ट्रिपल एच ने सीना और मिस्टीरियो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच तय कर दिया. सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीता. अब वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में Paul Heyman ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---