TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में अपने अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले भावुक हुए John Cena, फैंस से की बड़ी अपील

WWE Survivor Series 2025 में जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने बड़ी बात कही है.

WWE

John Cena: WWE Survivor Series 2025 में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. 29 नवंबर (भारत में 30 नवंबर) को जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले हैं. जॉन सीना के करियर का यह आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. आगामी 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. Survivor Series 2025 में सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. उन्हें लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. सीना के पास अब ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में अपने अंतिम पीएलई से पहले उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर की है. साथ ही साथ उन्होंने Survivor Series 2025 देखने की अपील की है.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?

जॉन सीना ने 10 नवंबर, 2025 को हुए Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में मिस्टीरियो ने सीना से रीमैच की मांग की. दिग्गज ने मुकाबले के लिए हां कह दिया.

---विज्ञापन---

Survivor Series से पहले जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर कहा,”इन-रिंग इवेंट्स बाकी है. आखिरी समय अब है. पेटको पार्क मेरे WWE करियर के आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए क्या ही शानदार मंच होगा. इंटरनेशनल स्तर पर ESPN और नेटफिलिक्स पर Survivor Series मिस ना करें”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का कमाल, पूर्व AEW सुपरस्टार का तोड़ा सपना, बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में की एंट्री

जॉन सीना का आखिरी मैच किसके साथ होगा?

WWE में जॉन सीना का आखिरी विरोधी चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच टूर्नामेंट रखा गया है. जो भी इसका विजेता होगा उसे सीना को रिटायर करने का मौका मिलेगा. जे उसो और एलए नाइट ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दोनों के बीच अब फाइनल में पहुंचने की होड़ होगी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल गुंथर और सोलो सिकोआ के बीच होने वाला है. देखना होगा कि किन स्टार्स को फाइनल में जगह मिलती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 28 नवंबर, 2025: पूर्व ट्राइबल चीफ ने मचाया गदर, Roman Reigns के भाई ने दिग्गज को दी मात



Topics:

---विज्ञापन---