John Cena: WWE Saturday Night's Main Event में कुछ ही दिन बाद जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. गुंथर उनके आखिरी विरोधी हैं. उन्होंने SmackDown में एलए नाइट को हराकर लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता था. द रिंग जनरल चर्चा में चल रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि वो सीना के अंतिम विरोधी नहीं होने चाहिए थे. अब इस बात पर 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के पिता जॉन सीना सीनियर का बयान भी आ गया है. उन्होंने इसके लिए WWE के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया है.
जॉन सीना सीनियर ने क्या कहा?
All Axxess पॉडकास्ट में हाल ही में बिल एप्टर के साथ जॉन सीना सीनियर नज़र आए. अपने बेटे के अंतिम विरोधी को लेकर उनसे वहां पर सवाल पूछा गया. दिग्गज ने कहा,”जॉन सीना के आखिरी विरोधी गुंथर हैं. मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं. मैं गुंथर से कुछ नहीं कहूंगा. वो एक विश्वस्तरीय रेसलर हैं. वह प्रोफेशनल स्टार हैं. जब बात अंतिम मैच की आती है, तो सब अलग हो जाता है. क्या गुंथर ही हैं जिन्हें सम्मान मिलना चाहिए. अगर आप यही शब्द इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर एलए नाइट, जेकब फाटू या सोलो सिकोआ भी हो सकते थे. कोई ऐसा होना चाहिए था जिसे इससे फायदा हो. मैं गुंथर के पक्ष में बिल्कुल नहीं हूं. WWE का ये एक तरह से गलत कदम है.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Cody Rhodes से युद्ध के लिए तैयार हुआ 27 साल का रेसलर, चैंपियन vs चैंपियन मैच से पहले दी धमकी
---विज्ञापन---
गुंथर ने गोल्डबर्ग को भी किया था रिटायर?
जुलाई 2025 में Saturday Night's Main Event में गोल्डबर्ग ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था. उनके अंतिम विरोधी गुंथर थे. द रिंग जनरल को उन्हें ये बड़ा सौभाग्य मिला था. अब वो जॉन सीना को भी रिटायर कर रहे हैं. चर्चा इसी बात की चल रही है कि सीना को रिटायर करने का मौका किसी और को मिलना चाहिए थे. गुंथर ने गोल्डबर्ग को रिटायर कर सम्मान अर्जित किया. अब उन्हें ऐसा दोबारा करने की जरूरत नहीं है. काफी बवाल के बाद WWE और ट्रिपल एच ने अंत में द रिंग जनरल को ही चुना है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनकी The Rock वापसी के बाद WWE रिंग में बुरी हालत कर सकते हैं