Royal Rumble 2026: WWE में इस समय Survivor Series की तैयारियां चल रही हैं, जिसका आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. मेंस और वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप शुरू हो गया है. इसके बाद सभी की नजरें Royal Rumble 2026 पर होगा, जो पहली बार सऊदी अरब में होगा. खैर इस इवेंट को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. हमेशा की तरह इस बार भी कुछ स्टार्स की वापसी देखने को मिलेगी. WWE के एक दिग्गज ने WWE में अपनी आखिरी उपस्थिति के 20 साल बाद Royal Rumble में वापसी करने की इच्छा प्रकट की है.
WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
2022 में ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड बने थे. तब से कंपनी में जबरदस्त काम चल रहा है. लगातार बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक कई दिग्गज वापसी की इच्छा जता चुके हैं. कुछ वापस आ भी गए हैं और कई कतार में हैं. फैंस को लगातार सरप्राइज मिल रहे हैं.
---विज्ञापन---
हाल ही में दो बार की पूर्व WWE विमेंस चैंपियन जैज ने Ring the Belle को अपना इंटरव्यू दिया. उनसे पूछा गया कि क्या वह WWE रिंग में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा,”रॉयल रंबल. आप मुझसे पूछ रहे हो कि क्या मुझे कॉल आएगा? हां. अगर आपको WWE से कॉल आए तो क्या कहोगे. मुझे पहले से बता देना ताकि मैं खुद को तैयार कर पाऊं. दो हफ्ते पहले मत बुलाना. बस यही चीज मांगती हूं. ठीक है. मुझे कम से कम एक महीना दीजिए ताकि खुद को तैयार कर पाऊं. मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर होने के लिए. मुझे थोड़ा पहले बता दीजिए.” आपको बता दें जैज अंतिम बार WWE रिंग में 2006 में नज़र आई थीं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में अपने अंतिम मैच को लेकर John Cena ने किया ‘झूठा’ दावा, Randy Orton ने सवाल खड़ा कर उड़ाई धज्जियां
डी’लो ब्राउन ने भी WWE में वापसी को लेकर दिया बयान
हाल ही में पूर्व WWE स्टार डी’लो ब्राउन ने WrestlingNews.co को अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने WWE में वापसी के बारे में बात की. डी’लो ब्राउन ने कहा, "यह रेसलिंग है. कभी ना मत कहो. मुझे रिंग में धक्के खाने में मजा आता है. क्या पता. सही बैंक अकाउंट हो तो मैं कुछ भी कर सकता हूं. मिलियन डॉलर मैन के शब्दों में हर किसी की एक कीमत होती है. अगर वह यूरोपियन टाइटल टूर्नामेंट वापस लाते हैं तो मैं जरूर वहां जाकर मैच लडूंगा. इसका मैं वादा करता हूं”.
ये भी पढ़ें:-‘युग का अंत’- करियर के आखिरी WWE Raw से पहले John Cena ने भरी हुंकार, फैंस को दिया भावुक संदेश