TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

403 दिन बाद वापसी और बन गए चैंपियन…WWE में Roman Reigns के दोस्त की बादशाहत खत्म

WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा. हालांकि, शो में सैमी ज़ेन के हाथ निराश लगी. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साथ ही साथ उन्हें अपना टाइटल भी गंवाना पड़ा. एक फेमस स्टार ने लंबे समय बाद वापसी की और उन्हें हरा दिया. उनकी हार से फैंस भी निराश नज़र आए. जानिए सैमी को किस रेसलर ने करारी मात दी.

WWE

United States Championship: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. कुछ मजेदार और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं. हालांकि, रोमन रेंस के दोस्त सैमी ज़ेन इस शो को भूलना चाहेंगे. उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी यूएस चैंपियनशिप भी गंवा दी है. एक फेमस स्टार ने लंबे समय बाद वापसी की और आते ही टाइटल जीत लिया. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने इस बार उन्हें तगड़ा पुश दे दिया है. सैमी केवल 48 दिन तक ही चैंपियन रह पाए.

WWE SmackDown में हुआ तगड़ा मैच

SmackDown में एक बार फिर सैमी ज़ेन ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया. इस बार द मिज़ ने एंट्री की. हालांकि, उनके ऊपर कार्मेलो हेज ने हमला कर दिया था. पिछले हफ्ते हेज के ऊपर मिज़ ने अटैक किया था. इसके बाद इल्जा ड्रेगनोव ने वापसी करते हुए सैमी को चुनौती दी. इल्जा को देखकर फैंस खुश हो गए थे. उन्होंने 403 दिन बाद रिंग में वापसी की. इंजरी की वजह से वह बाहर चल रहे थे.

---विज्ञापन---

सैमी और इल्जा के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की. इल्जा का जोश इस बार सातवें आसमान पर था. हालांकि, उनकी थोड़ा मदद सोलो सिकोआ ने भी की. सिकोआ बीच मैच में आ गए थे. उनकी वजह से सैमी का ध्यान भटक गया था. इसे बाद इल्जा ने सैमी को डाइविंग एच-बम फिनिशिंग मूव लगाया और टाइटल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE की 3 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, जिनके आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस

सैमी ज़ेन का टाइटल रन रहा दमदार

सैमी ज़ेन ने 29 अगस्त, 2025 को SmackDown के एपिसोड में यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनका टाइटल रन छोटा रहा लेकिन उन्होंने सभी को प्रभावित किया. हर हफ्ते सैमी ने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया. जॉन सीना से इसकी शुरुआत हुई थी. इसके बाद रे फीनिक्स, कार्मेलो हेज, एलिस्टर ब्लैक और शिंस्के नाकामुरा को उन्होंने हराया. वैसे सैमी को लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहिए था. ट्रिपल एच ने शायद उनके लिए कुछ और बड़ा प्लान बनाया हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-SmackDown रिजल्ट्स, 17 अक्टूबर, 2025: WWE को मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes की हार, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मचाया बवाल


Topics:

---विज्ञापन---